IND vs WI : रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने किया कमाल, 8 साल बाद हुआ ये कारनामा

IND vs WI : वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 229 रनों की साझेदारी की और एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया.

author-image
Roshni Singh
New Update
रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने किया कमाल, 8 साल बाद हुआ ये कारनामा

रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने किया कमाल, 8 साल बाद हुआ ये कारनामा( Photo Credit : Social Media)

India vs West Indies 1st Test : भारत और वेस्टइंडीज के बीच में खेले जा रहे डोमिनिका टेस्ट का दूसरा दिन भी भारत के नाम रहा. दूसरे दिन दोनों भारतीय ओपनर्स ने अपना दबदबा बनाए रखा. वेस्टइंडीज के पहले पारी 150 रनों के जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर भारत ने 162 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. टीम इंडिया की तरफ से दूसरे दिन कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक लगाया. दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 229 रनों की साझेदारी की. इसकी के साथ दोनों ओपनर रोहित और यशस्वी ने एक खास उपलब्धि को हासिल किया.

Advertisment

8 साल बाद भारतीय ओपनर्स ने किया ये कारनामा

भारतीय क्रिकेट इतिहास में अब तक सिर्फ 6 बार ऐसा हुआ है, जब दोनों भारतीय ओपनर्स ने विदेशी जमीन पर एक पारी में शतक जड़ा हो. भारत के लिए सबसे पहले विजय मर्चेंट (114 रन) और मुश्ताक अली (112 रन) की जोड़ी ने साल 1956 में ये कारनामा किया था. 

यह भी पढ़ें: IND vs WI 1st Test: 81 गेंदों पर कोहली के बल्ले से आई पहली बाउंड्री तो इस तरह किया सेलिब्रेट Watch

इसके बाद दूसरे नंबर पर सुनील गावस्कर और के श्रीकांत की जोड़ी है. इन दोनों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में साल 1986 में शतक लगाया था. वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ की जोड़ी ने साल 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाया था. फिर दिनेश कार्तिक और वसीम जाफर ने जोड़ी ने साल 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ यह कारनामा किया था. इसके बाद मुरली विजय और शिखर धवन की जोड़ी ने साल 2015 में बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाया था. अब रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने 8 साल बाद यह खास उपलब्धि हासिल की है.

यह भी पढ़ें: IND vs WI: रोहित ने शतक लगाकर बड़े रिकॉर्ड को किया अपने नाम, इस मामले में की स्टीव स्मिथ की बराबरी

kohli India vs West Indies Ind Vs Wi Rohit Sharma Virat Kohli Yashasvi Jaiswal
      
Advertisment