रोहित शर्मा बने डॉक्टर, जानिए किस लिए मिली उन्हें ये खास उपाधि

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट में रोहित शर्मा को उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए डॉक्टर की उपाधि मिलने वाली है. आइए इस मामले को विस्तार से जानते हैं.

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट में रोहित शर्मा को उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए डॉक्टर की उपाधि मिलने वाली है. आइए इस मामले को विस्तार से जानते हैं.

author-image
Ashik Kumar
New Update
Rohit Sharma

Rohit Sharma Photograph: (ANI)

Rohit Sharma: इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. दरअसल, रोहित शर्मा को भारतीय क्रिकेट के इतिहास में अमूल्य योगदान देने के लिए बड़ा इनाम मिला है. उनकी कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था. इसके बाद उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की ट्रॉफी भारत को दिलाई. रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट और अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. 

Advertisment

रोहित शर्मा को मिला बड़ा तोहफा

अब भारत के लिए रोहित सिर्फ वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं. अब वो वनडे फॉर्मेट में बतौर प्लेयर खेलते हुए नजर आते हैं. वो कप्तान के रोल में नजर नहीं आते हैं. हिटमैन की नजरें अब सिर्फ 2027 वनडे वर्ल्ड कप का खिताब भारत को दिलाने पर होंगी. इस सब के बीच रोहित शर्मा को डॉक्टर की उपाधि से नवाजा जाने वाला है. आइए इस पूरे मामले में जानते हैं. 

हिटमैन को मिलेगी डॉक्टर की उपाधि

आपको बता दें कि, रोहित शर्मा को भारतीय क्रिकेट में यादगार और अमूल्य योगदान के लिए अजिंक्य डीवाई पाटिल यूनिवर्सिटी की ओर से डॉक्टरेट की उपाधि दी जाने वाली है. यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में डॉक्टरेट की उपाधि से रोहित को सम्मानित किया जाने वाला है. इस बारे में यूनिवर्सिटी की ओर से बुधवार को घोषणा की गई है. अब शनिवार को होने वाले 10वें दीक्षांत समारोह में रोहित शर्मा मुख्य अतिथि होंगी. इस दौरान उन्हें डॉक्टर की मानद उपाधि दी जाएगी. 

रोहित शर्मा का धमाकेदार करियर 

रोहित शर्मा ने भारत को टेस्ट, वनडे और टी20 फॉर्मेट में रिप्रेजेंट किया है. उन्होंने इंडिया के लिए 67 टेस्ट मैचों की 116 पारियों में 17 शतक और 18 अर्धशतकों के साथ 4301 रन बनाए हैं. रोहित के नाम अब तक 282 वनडे मैचों की 274 पारियों में 33 शतक और 61 अर्धशतकों के साथ 11577 रन बनाए हैं. हिटमैन के नाम 159 टी20 मैचों की 151 पारियों में 5 शतक और 32 अर्धशतकों के साथ 4231 रन बनाए हैं. 

ये भी पढ़ें :BCB प्रेसिडेंट का बड़ा बयान, जानिए क्या बांग्लादेश लेगा टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा या कटेगा उसका पत्ता?

Team India Rohit Sharma Rohit Sharma Doctorate
Advertisment