BCB प्रेसिडेंट का बड़ा बयान, जानिए क्या बांग्लादेश लेगा टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा या कटेगा उसका पत्ता?

BCB vs ICC: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के प्रेसिडेंट अमीनुल इस्लाम ने टी20 वर्ल्ड कप में भाग लेने पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने भारत को खिलाड़ियों के लिए असुरक्षित बताया है.

BCB vs ICC: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के प्रेसिडेंट अमीनुल इस्लाम ने टी20 वर्ल्ड कप में भाग लेने पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने भारत को खिलाड़ियों के लिए असुरक्षित बताया है.

author-image
Ashik Kumar
New Update
Bangladesh

Bangladesh Photograph: (ANI)

BCB vs ICC: भारत और श्रीलंका की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेला जाने वाला है. 7 फरवरी से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के हिस्सा लेने को लेकर सवाल बना हुआ है. इस बीच एक नया अपडेट सामने आया है. इस अपडेट के अनुसार, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के प्रेसिडेंट अमीनुल इस्लाम ने आईसीसी से बांग्लादेश सरकार से बात करने के लिए और समय मांगा है. इस बीच खबर आई है कि, बांग्लादेश के खिलाड़ी गुरुवार को दोपहर 3 बजे देश के स्पोर्ट्स एडवाइजर आसिफ नजरूल से मिलेंगे.

Advertisment

BCB प्रेसिडेंट ने दिया बड़ा बयान  

ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट की मानें तो, अमीनुल ने कहा, 'मैंने आईसीसी बोर्ड से अपनी सरकार से आखिरी बार बात करने के लिए समय मांगा. मुझे उनसे बात करने के लिए 24 या 48 घंटे दिए गए हैं. मैं सरकार पर दबाव नहीं डालना चाहता हूं. हम जानते हैं कि भारत हमारे लिए सुरक्षित नहीं है. हम इस बात पर कायम हैं कि हम श्रीलंका में खेलना चाहते हैं. आईसीसी ने हमे श्रीलंका में खेलने से मना कर दिया है लेकिन हम सरकार से एक बार और बात करेंगे. मैं सरकार के फीडबैक के बारे में आईसीसी को बताऊंगा'.

वर्ल्ड कप खेला चाहती है बांग्लादेश

उन्होंने आगे कहा , 'मैं आईसीसी से किसी चमत्कार की उम्मीद कर रहा हूं. वर्ल्ड कप में कौन नहीं खेलना चाहता है. बांग्लादेश के खिलाड़ी वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं. बांग्लादेश सरकार चाहती है कि बांग्लादेश वर्ल्ड कप खेले लेकिन हमें नहीं लगता कि भारत हमारे खिलाड़ियों के लिए सुरक्षित है. सरकार सिर्फ खिलाड़ियों के बारे में नहीं सोचती, बल्कि फैसला लेते समय सभी के बारे में सोचती है'.

वर्ल्ड कप में होगी स्कॉटलैंड की एंट्री?

ऐसे में साफ है कि अगर बांग्लादेश क्रिकेट टीम भारत टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए नहीं आती है. तो उसका पत्ता टूर्नामेंट से पूरी तरह कट जाएगा और उनकी जगह पर वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड की एंट्री होगा. ऐसे में स्कॉटलैंड टूर्नामेंट में खेलने वाली नई 20वीं टीम बन जाएगी. 

ये भी पढ़ें : IND vs NZ 2nd T20: रायपुर की पिच पर बल्लेबाज या गेंदबाज कौन मचाएगा धमाल, जानिए कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

Bangladesh T20 world Cup 2026 BCB vs ICC
Advertisment