IND vs SL: श्रीलंका सीरीज से रोहित-कोहली और बुमराह करेंगे वापसी? रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

India Tour of Sri Lanka 2024: विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. इन तीनों खिलाड़ियों की वापसी के लिए फैंस को अधिक इंतजार करना पड़ सकता है.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Rohit Sharma Virat Kohli

Rohit Sharma, Virat Kohli, Jasprit Bumrah( Photo Credit : Twitter)

India Tour of Sri Lanka 2024: टीम इंडिया इस वक्त जिम्बाब्वे के दौरे पर है, जहां 5 मैचों की टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इसके बाद इसी महीने के आखिरी में टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर जाने वाली है. 27 जुलाई से 7 अगस्त के बीच दोनों टीमों के बीच 3 टी20 और 3 ही वनडे मैचों के सीरीज खेले जाएंगे. चूंकि विराट कोहली और रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी कर सकते हैं, लेकिन अब द इंडियन एक्स्प्रेस के हवाले से रिपोर्ट सामने आई है कि विराट कोहली, रोहित शर्मा के अलावा जसप्रीत बुमराह को भी श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से आराम दिया जा सकता है.

Advertisment

इस रिपोर्ट में बताया गया है कि सितंबर में फुल सीजन के शुरू होने से पहले BCCI रोहित शर्मा, कोहली और बुमराह को रेस्ट दे सकती है. इसके बाद ये तीनों खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से मैदान पर वापसी कर सकते हैं.

बता दें कि भारतीय टीम सितंबर में बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी. जहां उसे 2 टेस्ट और 3 टी20 मैच खेलने हैं. बांग्लादेश के बाद भारत, न्यूजीलैंड टीम की मेजबानी करेगा. जिसमें 3 टेस्ट मैच खेले जाएगा. उसके बाद टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाएगी. जहां उसे 4 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. वहीं भारत 22 नवंबर से 7 जनवरी तक ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रहेगा, जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.

भारत को श्रीलंका सीरीज में मिलेगा नया कोच

टीम इंडिया अब लगातार बिजी रहने वाली है. हालांकि अभी तक भारतीय टीम के हेड कोच का एलान नहीं हुआ है. राहुल द्रविड़ का टी20 वर्ल्ड कप 2024 के साथ ही कार्यकाल समाप्त हो चुका है. फिलहाल जिम्बाब्वे दौरे पर NCA के डायरेक्टर वीवीएस लक्ष्मण भारत के अंतरिम कोच होने का भार संभाल रहे हैं. मगर BCCI सचिव जय शाह ने हाल ही में बताया था कि टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर नए कोच के साथ जाएगी.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के लिए बढ़ी मुश्किल, अगर ऐसा हुआ को छिन सकती है चैंपियस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: रोहित शर्मा जैसा देशप्रेम कोई नहीं..., 'हिटमैन' की प्रोफाइल फोटो ने जीत लिया दिल

Source : Sports Desk

jasprit bumrah india vs sri lanka series sports hindi news India tour of Sri Lanka 2024 Rohit Sharma india vs sri lanka series 2024 Virat Kohli Virat rohit return ind-vs-sl
      
Advertisment