Rohit Sharma: रोहित शर्मा जैसा देशप्रेम कोई नहीं..., 'हिटमैन' की प्रोफाइल फोटो ने जीत लिया दिल

Rohit Sharma Profile Photo: रोहित शर्मा ने भारत को टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनाने के बाद 'X' अकाउंट पर अपनी प्रोफाइल फोटो बदल दी है. हालांकि इसके चलते रोहित का ब्लू टिक हटा दिया गया है.

Rohit Sharma Profile Photo: रोहित शर्मा ने भारत को टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनाने के बाद 'X' अकाउंट पर अपनी प्रोफाइल फोटो बदल दी है. हालांकि इसके चलते रोहित का ब्लू टिक हटा दिया गया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rohit Sharma

रोहित शर्मा जैसा देशप्रेम कोई नहीं( Photo Credit : Twitter)

Rohit Sharma Profile Photo: रोहित शर्मा ने भारत को टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनाने के बाद अपने सोशल मीडिया आकाउंट का प्रोफाइल फोटो को चेंज कर दिया है. रोहित ने 'X' उस फोटो को अपना प्रोफाइल फोटो बनाया है जब उन्होंने वर्ल्ड कप जीतने के बाद तिरंगे को बारबाडोस के केनसिंगटन ओवल मैदान में गाड़ दिया था. जिसके बाद रोहित शर्मा का काफी तारीफ हुई थी. अब रोहित के इस देश प्रेम ने सभी भारतीयों का दिल जीत लिया, लेकिन नई प्रोफाइल पिक्चर डालने के कारण रोहित शर्मा के 'X' अकाउंट से ब्लू टिक हट गया है.

Advertisment

दरअसल साल 2022 में 'X' को रिलॉन्च किया गया था. जिसके बाद एक नई पॉलिसी बनाई गई कि यूजर अपना नाम, प्रोफाइल फोटो और कई अन्य चीजें बदल पाएंगे, लेकिन ऐसा करने के बाद अस्थायी रूप से उनका ब्लू टिक हटा दिया जाएगा. हालांकि अकाउंट को दोबारा रिव्यू करने के बाद ब्लू टिक वापस दे दिया जाएगा. यही कारण है कि रोहित शर्मा के 'X' हैंडल पर फिलहाल ब्लू टिक नजर नहीं आ रहा है. 

रिटायरमेंट के बाद मैदान पर कब होगी रोहित की वापसी?

भारत के टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) जीतने के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवीद्र जडेजा ने टी20 क्रिकेट को अलविदा कर दिया. अभी भारतीय कप्तान रेस्ट पर हैं, लेकिन फैंस ये जानना चाहते हैं कि रोहित शर्मा आखिर कब तक मैदान पर वापसी करेंगे. याद दिला दें कि भारतीय टीम जुलाई महीने के अंत में श्रीलंका का दौरा करने वाली है. भारत का श्रीलंकाई दौरा 27 जुलाई से शुरू होकर 7 अगस्त को खत्म होगा. जहां दोनों टीमों के बीच 3 टी20 और 3 ही वनडे मैच खेले जाएंगे. विराट कोहली, रोहित शर्मा इस सीरीज से वापसी कर सकते हैं. इसके लिए भी टीम का एलान होना बाकी है.

यह भी पढ़ें: रोहित बिग्रेड को विदेश से आया टी20 वर्ल्ड कप का जश्न मनाने का न्योता, भारत से बिगड़े रिश्तों को सुधारने में जुटा पड़ोसी देश

यह भी पढ़ें: IND vs ZIM: तीसरे टी20 से बदल जाएगा टीम इंडिया का स्क्वॉड, टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन खिलाड़ी होंगे शामिल

Source : Sports Desk

Team India Rohit Sharma sports hindi news Indian Cricket team rohit sharma news rohit sharma instagram rohit sharma twitter rohit sharma X Account rohit sharma profile pic
      
Advertisment