'इससे टीम में निराशा पैदा हो गई थी', रोहित शर्मा ने क्यों दिया अचानक ऐसा बयान?

Rohit Sharma On T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 11 सालों का आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म कर 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप जीता.

Rohit Sharma On T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 11 सालों का आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म कर 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप जीता.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Rohit Sharma On T20 World Cup 2024

Rohit Sharma On T20 World Cup 2024 Photograph: (social media)

Rohit Sharma On T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म किया और 11 साल बाद खिताब जीता. रोहित ने पहले भारत को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में खिताबी जीत दिलाई, फिर हिटमैन की ही कप्तानी में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत दर्ज की. कहां भारत 11 सालों से आईसीसी ट्रॉफी के सूखे से जूझ रहा था और फिर 9 महीने में टीम 2 बार चैंपियन बनी.

क्या बोले रोहित शर्मा?

Advertisment

साउथ अफ्रीका की मेजबानी में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत ने फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका को हराकर ट्रॉफी उठाई थी. अब रोहित शर्मा ने उस खिताबी जीत को याद करते हुए बताया कि कैसे बार-बार नॉकआउट तक पहुंचकर ट्रॉफी जीतने से चूकने से टीम में निराशा आ गई थी और यही जुनून जीतने के काम आया.

रोहित शर्मा ने कहा, 'सिर्फ मेरे लिए ही नहीं, बल्कि विश्व कप जीतना सबके लिए अहम था क्योंकि भारत ने आखिरी बार 2011 में विश्व कप जीता था. उसके बाद, हम कई बार जीत के करीब पहुंचे, लेकिन जीत नहीं पाए. मुझे लगता है कि इससे न सिर्फ खिलाड़ियों में नहीं बल्कि हम सभी में एक निराशा पैदा हुई, कि हमें जीतना ही है. हम इतने करीब पहुंचकर भी पीछे रह गए. कहीं न कहीं, वो जुनून था, वो दृढ़ संकल्प था कि चाहे कुछ भी हो जाए, जीतना है. मुझे लगता है कि इन सबने हमें विश्व कप जीत हासिल करने में वाकई मदद की.'

10 सालों में 13 नॉकआउट हारी थी टीम इंडिया

भारतीय टीम ने 9 महीनों के भीतर रोहित शर्मा की कप्तानी में 2 आईसीसी ट्रॉफी जीत ली. लेकिन, इन दोनों ट्रॉफीज से पहले भारत को लगातार निराशा हाथ लग रही थी. 2013 में आखिरी आईसीसी ट्रॉफी जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को 10 सालों में 13 बार नॉकआउट मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. खासतौर पर वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली हार तो आज भी फैंस को चुभती है.

हालांकि, अब रोहित भारत को 2 आईसीसी ट्रॉफी जिता चुके हैं, जिसने यकीनन भारतीय फैंस के जख्मों पर मरहम का काम किया है. लेकिन, 2027 में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप में रोहित भारत को ट्रॉफी जिताना चाहेंगे, ताकि 2023 में जो कसर रह गई थी, वो पूरी हो जाए.

ये भी पढ़ें: ASIA CUP: ये हैं टी-20 एशिया कप में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, लिस्ट में 2 भारतीय शामिल

ये भी पढ़ें: भारत में इस ऐप पर देख सकेंगे पाकिस्तान-अफगानिस्तान टी-20 मैच, टाइम और शेड्यूल कर लें नोट

रोहित शर्मा Rohit Sharma cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment