/newsnation/media/media_files/2025/01/15/KxHu0VODEjUcuhCRqanm.jpg)
Rohit Sharma: वानखेड़े स्टेडियम को लेकर रोहित शर्मा ने कही ये बात(Social Media)
Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा रणजी ट्रॉफी खेलते नजर आ सकते हैं. इन दिनों रोहित अपने घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. इसी बीच रोहित ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं वर्षगांठ से पहले खास मैसज दिया. हिटमैन ने बताया कि उनके लिए यह स्टेडियम कितना खास है. इसी स्टेडियम से रोहित शर्मा ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने रोहित का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया.
वानखेड़े को लेकर रोहित ने कही ये बात
रोहित शर्मा ने स्टेडियम की 50वीं वर्षगांठ को लेकर खास बात कही. भारतीय कप्तान बताया कि 19 जनवरी को वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं एनिवर्सरी का जश्न मनाया जाएगा. बता दें कि वर्षगांठ के समारोह की शुरुआत 12 जनवरी से हो चुकी है.
रोहित शर्मा ने कहा, "19 जनवरी को वानखेड़े स्टेडियम 50वीं एनिवर्सरी मना रहा है. यह सभी मुंबईकर के लिए बहुत गर्व का पल है, खासकर जो कई सालों से मुंबई क्रिकेट में हैं."
रोहित शर्मा ने आगे कहा, "निजी तौर पर मेरे लिए, इस ग्राउंड से मेरा खास लगाव है, बहुत सारी यादें हैं. मैंने अपने एज ग्रुप क्रिकेट की शुरुआत इसी मैदान पर की थी और अब तक यह शानदार सफर रहा है. वानखेड़े को बढ़ता देखना. जब मैंने पहली बार यहां खेला था, तो पुराना स्टेडियम था, जिसकी अपनी रौनक थी. इस मैदान की भारतीय क्रिकेट, मुंबई इंडियंस और मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के एज ग्रुप क्रिकेट के साथ खास यादें जुड़ी हैं."
Mumbai Cha Raja...!!! 🫡
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 15, 2025
- Rohit Sharma on his love with Wankhede stadium. ❤️pic.twitter.com/5TA1UMiPuY
मुंबई रणजी टीम से जुड़े रोहित शर्मा
बता दें कि रोहित शर्मा इन दिनों खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं, जिसके बाद से उन्हें रणजी में खेलने की सलाह दी जा रही थी, जिसे रोहित ने माना भी. रोहित प्रैक्टिस के लिए मुंबई की रणजी टीम से जुड़ चुके हैं. वो टीम के साथ जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. हालांकि रोहित रणजी में खेलेंगे या नहीं इसे लेकर अभी तक कुछ साफ नहीं हुआ है. बता दें कि रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण की शुरुआत 23 जनवरी से होगी.
यह भी पढ़ें: खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली फिर पहुंचे वृंदावन, प्रेमानंद महाराज के बाद अब इस मंदिर में लगाई हाजिरी