Rohit Sharma: वानखेड़े स्टेडियम को लेकर रोहित शर्मा ने कही ये बात, सुनकर खुश हो जाएंगे फैंस

Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों अपने घरेलू मैदान मुंबई के वानखेड़े स्टेडिमय में जमकर पसीना बहा रहे हैं. रोहित मुंबई के लिए रणजी खेलते नजर आ सकते हैं.

Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों अपने घरेलू मैदान मुंबई के वानखेड़े स्टेडिमय में जमकर पसीना बहा रहे हैं. रोहित मुंबई के लिए रणजी खेलते नजर आ सकते हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rohit Sharma Latest News

Rohit Sharma: वानखेड़े स्टेडियम को लेकर रोहित शर्मा ने कही ये बात(Social Media)

Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा रणजी ट्रॉफी खेलते नजर आ सकते हैं. इन दिनों रोहित अपने घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. इसी बीच रोहित ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं वर्षगांठ से पहले खास मैसज दिया. हिटमैन ने बताया कि उनके लिए यह स्टेडियम कितना खास है. इसी स्टेडियम से रोहित शर्मा ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने रोहित का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. 

Advertisment

वानखेड़े को लेकर रोहित ने कही ये बात

रोहित शर्मा ने स्टेडियम की 50वीं वर्षगांठ को लेकर खास बात कही. भारतीय कप्तान बताया कि 19 जनवरी को वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं एनिवर्सरी का जश्न मनाया जाएगा. बता दें कि वर्षगांठ के समारोह की शुरुआत 12 जनवरी से हो चुकी है.

रोहित शर्मा ने कहा, "19 जनवरी को वानखेड़े स्टेडियम 50वीं एनिवर्सरी मना रहा है. यह सभी मुंबईकर के लिए बहुत गर्व का पल है, खासकर जो कई सालों से मुंबई क्रिकेट में हैं."

रोहित शर्मा ने आगे कहा, "निजी तौर पर मेरे लिए, इस ग्राउंड से मेरा खास लगाव है, बहुत सारी यादें हैं. मैंने अपने एज ग्रुप क्रिकेट की शुरुआत इसी मैदान पर की थी और अब तक यह शानदार सफर रहा है. वानखेड़े को बढ़ता देखना. जब मैंने पहली बार यहां खेला था, तो पुराना स्टेडियम था, जिसकी अपनी रौनक थी. इस मैदान की भारतीय क्रिकेट, मुंबई इंडियंस और मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के एज ग्रुप क्रिकेट के साथ खास यादें जुड़ी हैं."

मुंबई रणजी टीम से जुड़े रोहित शर्मा 

बता दें कि रोहित शर्मा इन दिनों खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं, जिसके बाद से उन्हें रणजी में खेलने की सलाह दी जा रही थी, जिसे रोहित ने माना भी. रोहित प्रैक्टिस के लिए मुंबई की रणजी टीम से जुड़ चुके हैं. वो टीम के साथ जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. हालांकि रोहित रणजी में खेलेंगे या नहीं इसे लेकर अभी तक कुछ साफ नहीं हुआ है. बता दें कि रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण की शुरुआत 23 जनवरी से होगी.  

यह भी पढ़ें:  Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फोटोशूट के लिए पाकिस्तान जाएंगे कप्तान रोहित शर्मा! BCCI के सूत्र ने दिया बड़ा अपडेट

यह भी पढ़ें:  खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली फिर पहुंचे वृंदावन, प्रेमानंद महाराज के बाद अब इस मंदिर में लगाई हाजिरी

Rohit Sharma cricket news in hindi rohit sharma ranji trophy rohit sharma news
Advertisment