/newsnation/media/media_files/2025/12/24/rohit-sharma-score-century-2025-12-24-14-30-40.jpg)
Rohit sharma score century
Rohit Sharma Century: विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में एक के बाद एक धमाकेदार पारियां देखने को मिल रही हैं. इसी क्रम में अब स्टार भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भी मुंबई की ओर से खेलते हुए घरेलू टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी की और तूफानी शतक जड़ दिया. हिटमैन ने सिक्किम के खिलाफ खेलते हुए महज 61 गेंदों में शतक पूरा किया, जो उनके लिस्ट ए करियर का 37वां शतक है.
रोहित शर्मा ने जयपुर में लगाया शतक
विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में सात साल बाद वापसी करने वाले रोहित शर्मा ने आते ही अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है. हिटमैन ने सिक्किम के खिलाफ खेले जा रहे मैच में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए सेंचुरी बना ली है. रोहित ने अपना ये शतक महज 61 गेंदों में पूरा किया है. इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 8 छक्के निकले, उनका स्ट्राइक रेट 161.54 का रहा.
HUNDRED CELEBRATION BY ROHIT SHARMA AT JAIPUR. 😍🔥 pic.twitter.com/f7o47Vnmnw
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 24, 2025
रोहित का 37वां वनडे शतक
सिक्किम और मुंबई के बीच विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में एक धमाकेदार शतक लगा दिया है. ये हिटमैन के करियर का 37वां लिस्ट-ए शतक है. रोहित के लिस्ट ए करियर की बात करें, तो उन्होंने 339 मुकाबलों में 13860* रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 36 शतक और 74 अर्धशतक निकले हैं.
जयपुर स्टेडियम में पहुंचे हजारों फैंस
ROHIT SHARMA TAKING OVER JAIPUR - UREAL CRAZE FOR HITMAN...!!! 👌 pic.twitter.com/2iSFxp1Rlb
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 24, 2025
जब से इस बात की पुष्टि हुई थी कि रोहित शर्मा और विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में खेलने वाले हैं, तभी से फैंस के बीच उन्हें देखने का एक्साइटमेंट था. विजय हजारे के मुकाबले लाइव टेलीकास्ट नहीं हो रहे हैं, लेकिन फैंस स्टेडियम पहुंचकर अपने फेवरेट खिलाड़ियों को खूब चियर कर रहे हैं. रोहित शर्मा जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेल रहे हैं, जहां उन्हें चियर करने के लिए 10 हजार से अधिक फैंस पहुंचे हैं और स्टेडियम में हिटमैन के नाम का शोर देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: एक रन बनाते ही विराट कोहली ने पूरे कर लिए 16000 लिस्ट ए रन, ऐसा करने वाले बने महज दूसरे भारतीय
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us