/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/28/sachin-tendulkar-rohit-sharma-93.jpg)
Sachin Tendulkar Rohit Sharma ( Photo Credit : File Photo)
भारतीय टीम (Team India) के नए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जब से टीम इंडिया की कमान संभाली है. टीम लगातार जीत रही है. इस वक्त रोहित शर्मा टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट के कप्तान बन गए हैं. वेस्टइंडीज (West Indies) की खिलाफ उन्होंने शानदार कप्तानी की है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम वेस्टइंडीज से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली. टीम इंडिया ने तीनों मैच अपने नाम करके वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप कर दिया. वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप करने के बाद भारतीय टीम श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ भी तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली है. तीनों मुकाबलों में जीत दर्ज करते हुए रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने श्रीलंका का भी क्लीन स्वीप कर दिया. इसी के साथ ही भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा टी20 मैच खेलने के मामले में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से भी आगे निकल गए.
आपको बता दें कि अब भी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट और वनडे मैच (ODI Matches) खेलने वाले खिलाड़ी हैं. लेकिन टी20 में भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा सचिन तेंदुलकर से आगे निकल गए हैं. टेस्ट मैचों की बात करें तो सचिन तेंदुलकर 200 टेस्ट मैच खेले हैं, वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब तक 36 टेस्ट मुकाबले खेले हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: पंजाब किंग्स को मिला नया कप्तान, इस दिग्गज को जिम्मेदारी
Player appearing in most...
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) February 27, 2022
Tests: Sachin Tendulkar (Ind) - 200 matches
ODIs: Sachin Tendulkar (Ind) - 463 matches
T20Is: Rohit Sharma (Ind) - 125* matches#IndvSL#IndvsSL
एकदिवसीय मैचों की बात करें तो सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) 463 एकदिवसीय मैच खेले हैं. वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 224 वनडे मुकाबले खेले हैं. लेकिन सचिन तेंदुलकर सिर्फ एक टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेले हैं. वहीं रोहित शर्मा 125 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. इसी के साथ ही रोहित शर्मा टी20 में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हो गए.