logo-image

टीम इंडिया के लिए इन दो खिलाड़ियों ने 2021 में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

रोहित शर्मा और रिषभ पंत के लिए साल 2021 शानदार रहा. दोनों खिलाड़ियों के बल्ले से इस साल खूब रन निकले हैं. आइये जानते हैं कि दोनो खिलाड़ियों के अलावा इस लिस्ट में और कौन है.

Updated on: 18 Nov 2021, 06:21 PM

नई दिल्ली:

हिटमैन रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान जीत के साथ आगाज किया. भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में बुधवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में हुए मुकाबले में न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराकर मुकाबला अपने नाम किया. सूर्य कुमार यादव ने सबसे ज्यादा 62 रनों की पारी खेली. यादव के बाद रोहित शर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. रोहित शर्मा ने 48 रनों की पारी खेली थी. नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने आए रिषभ पंत ने नाबाद 17 रनों की पारी खेली. इस दौरान पंत के बल्ले से 2 चौके निकले. रोहित शर्मा और रिषभ पंत के लिए बतौर बल्लेबाज साल 2021 शानदार रहा है.

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma का बल्ला जब भी चला, भारतीय टीम की जीत में लगी मुहर

आपको बता दें कि रोहित शर्मा और रिषभ पंत के बल्ले से इस साल 1000 से ज्यादा इंटरनेशनल रन निकले हैं. दोनों खिलाड़ियों के लिए यह साल अच्छा रहा है. रोहित शर्मा ने साल 2021 में टेस्ट,वनडे और टी20 इंटरनेशनल के 33 पारियों में 42 की औसत से 1309 रन बनाए हैं. शर्मा ने इस साल टेस्ट मैच की 21 पारियों में 906 रन बनाए हैं. जबकि वनडे की तीन पारियो में 90 रन बनाए हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल की 9 पारियों में 313 रन बनाए हैं. इस साल रोहित शर्मा का बल्ला तो बोला ही है, साथ ही उनको टी20 में भारतीय टीम का कप्तान भी बना दिया गया है. 

यह भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ के आते ही जोश में टीम इंडिया, इन दिग्गजों ने की कोच की जमकर तारीफ

रोहित शर्मा के अलावा रिषभ पंत के बल्ले से भी इस साल टेस्ट,वनडे और टी20 इंटरनेशनल की 29 पारियों में 42 की औसत से 1058 रन निकले हैं. साल 2021, रिषभ पंत के लिए भी शानदार रहा है. आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में भी पंत का बल्ला खूब बोला था. इसके साथ ही इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में नंबर तीन पर विराट कोहली हैं. कोहली ने इस साल टेस्ट,वनडे और टी20 इंटरनेशनल में मिलाकर 875 रन बनाए हैं.