'रोहित भैया वडा पाव खाओगे?', फैन के ऑफर पर हिटमैन का रिएक्शन हुआ वायरल

Rohit Sharma Video: रोहित शर्मा न्यूजीलैंड सीरीज के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं. इसी बीच प्रैक्टिस के दौरान एक फैन ने उन्हें वडा पाव ऑफर किया, लेकिन हिटमैन ने मना कर दिया.

Rohit Sharma Video: रोहित शर्मा न्यूजीलैंड सीरीज के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं. इसी बीच प्रैक्टिस के दौरान एक फैन ने उन्हें वडा पाव ऑफर किया, लेकिन हिटमैन ने मना कर दिया.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rohit Sharma

Rohit Sharma Photograph: (X)

Rohit Sharma Video: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होगी. हिटमैन इस सीरीज के लिए जनकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. प्रैक्टिस के दौरान का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक फैन ने रोहित को वडा पाव का ऑफर किया, लेकिन रोहित ने इसे मना कर दिया. 

Advertisment

रोहित शर्मा को फैन ने किया वडा पाव का ऑफर

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले रोहित नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं. इसी दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक फैन मराठी भाषा में पूछा, रोहित भैया, आपको वडा पाव चाहिए क्या?" रोहित ने हाथ हिलाकर मना कर दिया. 

शानदार फॉर्म में हैं रोहित शर्मा

रोहित शर्मा हाल में विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के सीजन में मुंबई के लिए 2 मैच खेले थे. इस टूर्नामेंट में भी हिटमैन को एक फैन ने वडा पाव का ऑफर किया था, लेकिन हिटमैन ने मना कर दिया था. रोहित ने विजय हजारे ट्रॉफी में शतक भी लगाए थे. उन्होंने पहले ही मैच में सिक्कम के खिलाफ 155 रनों की शानदार पारी खेली थी. रोहित शर्मा इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार फॉर्म में नजर आए थे. उन्होंने तीसरे वनडे मैच में 121 रनों की पारी खेली थी. 

रोहित शर्मा और विराट कोहली पर रहेगी नजर

अब रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में उतरेंगे. विराट कोहली भी इसके साथ इस सीरीज में नजर आएंगे. ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों पर फैंस की नजरें रहने वाली है. रोहित बल्ले से छक्के-चौकों की बारिश करते नजर आ सकते हैं. बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड वनडे मैचों में सबसे ज्यादा छक्का लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है.

यह भी पढ़ें:  ये हैं भारत और न्यूजीलैंड वनडे मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप-5 खिलाड़ी, नंबर-1 हैं रोहित शर्मा

Rohit Sharma Rohit Sharma Video
Advertisment