ये हैं भारत और न्यूजीलैंड वनडे मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप-5 खिलाड़ी, नंबर-1 हैं रोहित शर्मा

Most Sixes for IND vs NZ in ODI: बीच वनडे सीरीज शुरू होने से पहले चलिए जानते हैं कि भारत-न्यूजीलैंड वनडे मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप-5 खिलाड़ी कौन हैं.

Most Sixes for IND vs NZ in ODI: बीच वनडे सीरीज शुरू होने से पहले चलिए जानते हैं कि भारत-न्यूजीलैंड वनडे मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप-5 खिलाड़ी कौन हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rohit Sharma

Rohit Sharma, Photograph (X/ANI)

Most Sixes for IND vs NZ in ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होगी. इस सीरीज से रोहित शर्मा और विराट कोहली फिर से टीम इंडिया की जर्सी में नजर आएंगे. दोनों टीमों में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी हैं. ऐसे में चौकों-छक्के खूब लगेंगे, तो सीरीज शुरू होने से पहले चलिए जानते हैं कि भारत और न्यूजीलैंड वनडे मैचों

Advertisment

रोहित शर्मा 

भारत और न्यूजीलैंड वनडे मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम है. रोहित ने 31 मैचों की 29 पारियों में खेलते हुए कुल 1073 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 6 अर्धशतक शामिल है. इस दौरान रोहित के बल्ले से 93 चौका और 47 छक्के निकले हैं. 

सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए वनडे मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 42 मैचों की 41 पारियों में खेलते हुए 1750 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 8 अर्धशतक निकले हैं. सचिन ने इन मैचों में कुल 204 चौके और कुल 26 छक्के लगाए हैं.

क्रिस केर्न्स

भारत और न्यूजीलैंड वनडे मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में न्यूजीलैंड के क्रिस केर्न्स तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 32 मैचों में 28 पारियों में कुल 838 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 61 चौके और 25 छक्के लगाए हैं. क्रिस केर्न्स ने 3 शतक और एक अर्धशतक लगाया है. 

विराट कोहली

विराट कोहली (Virat Kohli) इस मामले में चौथे नंबर पर हैं. कोहली ने 33 मैचों की 33 पारियों में खेलते हुए कुल 1657 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 148 चौके और 24 छक्के निकले हैं.

शुभमन गिल

शुभमन गिल (Shubman Gill) भारत और न्यूजीलैंड वनडे मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में पांचवे नंबर पर हैं. गिल ने 12 मैचों की 12 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 623 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं गिल के बल्ले से 60 चौके और 22 छक्के निकले हैं.

यह भी पढ़ें:  कप्तान ही नहीं, भारतीय विकेटकीपर भी हो रहा फ्लॉप, न्यूजीलैंड सीरीज से पहले बढ़ी इंडिया की टेंशन

Virat Kohli Rohit Sharma Shubman Gill
Advertisment