/newsnation/media/media_files/2025/11/29/rohit-sharma-virat-kohli-2025-11-29-17-48-21.jpg)
Rohit Sharma Virat Kohli
IND vs SA 1st ODI Playing 11: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 30 नवंबर को रांची में खेला जाएगा. इस सीरीज में शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में केएल राहुल कप्तानी करेंगे. अब गिल की जगह रोहित शर्मा के साथ कौन ओपनिंग करेगा ये बड़ा सवाल बना हुआ है.
यशस्वी जायसवाल ने खेला है सिर्फ एक वनडे मैच
भारतीय टीम के स्क्वाड में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने के लिए यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ के रूप में 2 दावेदार मौजूद हैं. यशस्वी जायसवाल ने फरवरी 2025 में वनडे क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था और उन्हें अब तक सिर्फ एक वनडे मैच खेलने का मौका मिला है. जायसवाल ने एकमात्र वनडे मैच में सिर्फ 15 रन बनाए थे. गिल लंबे वक्त से रोहित शर्मा के साथ वनडे में ओपनिंग कर रहे थे, जिसकी वजह से जायसवाल को मौके नहीं मिल रहे थे. अब गिल टीम में नहीं हैं और जायसवाल को मौका मिलता है, तो वो वनडे में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे.
ऋतुराज गायकवाड़ का ऐसा है वनडे रिकॉर्ड
ऋतुराज गायकवाड़ की लंबे वक्त बाद वनडे टीम में वापसी हुई है. उन्होंने ने अपना आखिरी वनडे मैच साल 2024 में खेला था. ऋतुराज गायकवाड़ ने अब तक भारत के लिए 6 वनडे मैचों में सिर्फ 115 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक निकला है. हालांकि गायकवाड़ ने पिछले कुछ वक्त से घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. इस सीरीज से पहले भारत ए की टीम ने साउथ अफ्रीका ए टीम के खिलाफ वनडे सीरीज खेली थी, जिसमें गायकवाड़ ने खूब रन बनाए.
यशस्वी जायसवाल-रुतुराज गायकवाड़ में से कौन करेगा ओपनिंग?
रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के पास यशस्वी जायसवाल से ज्यादा वनडे मैच खेलने का अनुभव है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट गायकवाड़ पर भरोसा जताते हुए रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने का मौका दे सकता है. अगर ऐसा हुआ तो फिर यशस्वी जायसवाल का टीम इंडिया की प्लेइंग 11 से पत्ता कट सकता है. वहीं अगर जायसवाल ओपनिंग करते हैं, तो फिर गायकवाड़ को प्लेइंग 11 में मौका मिलना मुश्किल होगा.
यह भी पढ़ें: IND vs SA: विराट कोहलीरांचीवनडे में बना सकते हैं बड़ा कीर्तिमान, ऐसा करने वाले बनेंगे दुनिया के पहले खिलाड़ी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us