/newsnation/media/post_attachments/images/2022/07/07/rohit-sharma-2-31.jpg)
Rohit Sharma News( Photo Credit : google search)
Rohit Sharma News : रोहित शर्मा की क्रिकेट के मैदान पर वापसी हो रही है. वह भारत और इंग्लैंड की बीच टेस्ट मैच में उपलब्ध नहीं थे. वह कोविड-19 से संक्रमित हो गए थे. ऐसे में सवाल उठ रहा था कि वह मैदान पर वापसी कब करेंगे. अब यह साफ हो गया है कि टी20 सीरीज से उनकी मैदान पर वापसी हो रही है. टीम की कमान रोहित शर्मा का हाथ में ही है. इंग्लैंड सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड सीरीज में भी रोहित शर्मा रेस्ट पर थे. ऐसे में अब क्रिकेट प्रेमी सवाल कर रहे हैं कि आखिर रोहित शर्मा की फॉर्म कैसी होगी.
The @BCCI captain has arrived 👀@ImRo45 has a net session at The Ageas Bowl, what a player 😍
— The Ageas Bowl (@TheAgeasBowl) July 6, 2022
Let us know if you want to see more of Rohit from the nets! #ENGvIND#TeamIndia#RohitSharma#BCCIpic.twitter.com/kkoIH2jdD3
भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टी20 मैच से पहले प्रैक्टिस के दौरान रोहित शर्मा ने फॉर्म के बारे में संकेत दे दिए हैं. उन्होंने प्रैक्टिस के दौरान खतरनाक शॉट खेले. नेट प्रैक्टिस के दौरान उनका टाइमिंग देखने लायक थी. वह शानदार कवर ड्राइव लगाए. इसके बाद उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर की जा रही है. रोहित शर्मा के फैंस को उनके बल्ले से आज खास पारी की उम्मीद है. बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज (7 जुलाई) रोज बाउल क्रिकेट ग्राउंड (Rose Bowl Cricket Ground) पर खेला जाएगा. भारतीय समय के हिसाब से रात साढ़े 10 बजे से यह मुकाबला होगा.