/newsnation/media/media_files/2026/01/10/rohit-sharma-2026-01-10-20-33-48.jpg)
Rohit Sharma Photograph: (X/ANI)
Rohit Sharma Records: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से हो रही है. इस सीरीज में भारती. पूर्व कप्तान रोहित शर्मा जब खेलने उतरेंगे, तो कई रिकॉर्ड उनके निशाने पर होंगे. रोहित न्यूजीलैंड के खिलाफ इस वनडे सीरीज में कई बड़े रिकॉर्ड बनाते और तोड़ते नजर आ सकते हैं, जिसमें क्रिस गेल का रिकॉर्ड भी शामिल है.
रोहित शर्मा बनाएंगे एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड
इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा 650 छक्के पूरे करने के बेहद ही करीब हैं. बता दें कि रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दुनिया के बल्लेबाज हैं. हिटमैन अब तक तीनों फॉर्मेट मिलाकर इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 648 छक्के लगा चुके हैं. अब वो न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में 2 छक्के लगा देते हैं, तो इंटरनेशनल क्रिकेट में 650 छक्के पूरा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे.
रोहित शर्मा के निशाने पर क्रिस गेल का बड़ा रिकॉर्ड
रोहित शर्मा के पास वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल का भी एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. रोहितन्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में 2 छक्के लगाने में कामयाब हो जाते हैं, तो वो वनडे क्रिकेट में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. इस मामले में इस वक्त क्रिस गेल पहले नंबर पर हैं. गेल ने वनडे में बतौर ओपनर अब तक कुल 328 छक्के लगाए हैं. जबकि रोहित शर्मा 327 छक्के जड़ चुके हैं.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज जमान खान के बॉलिंग एक्शन को लेकर खड़े सवाल, डेविड वॉर्नर ने भी अंपायर से की बात
रोहित शर्मा का वनडे करियर
रोहित शर्मा के वनडे रिकॉर्ड की बात करें तो वो अब तक कुल 279 वनडे मैचों में कुल 11516 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 3 दोहरे शतक लगाने हैं. वनडे में रोहित के नाम 33 शतक है. जबकि 61 अर्धशतक है. रोहित शर्मा इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. पिछले साल के आखिरी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में रोहित ने कमाल की बल्लेबाजी की थी. इसके बाद हाल ही रोहित शर्मा विजय हजारे ट्रॉफी में 2 मैच खेले, जिसमें से एक मैच में शतक लगाया.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: वनडे सीरीज शुरु होने से पहले Team India को लगा झटका, प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हुआ विकेटकीपर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us