पाकिस्तान के तेज गेंदबाज जमान खान के बॉलिंग एक्शन को लेकर खड़े हुए सवाल, डेविड वॉर्नर ने भी अंपायर से की बात

Zaman Khan Bowling Action: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज जमान खान BBL में खेल रहे हैं, जहां एक मैच में उनके बॉलिंग एक्शन पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने सवाल उठाए.

Zaman Khan Bowling Action: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज जमान खान BBL में खेल रहे हैं, जहां एक मैच में उनके बॉलिंग एक्शन पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने सवाल उठाए.

author-image
Roshni Singh
New Update
Zaman Khan

Zaman Khan (Social Media)

Zaman Khan Bowling Action: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कई प्लेयर्स इस वक्त बिग बैश लीग 2025-26 के सीजन में खेल रहे है. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर ब्रिसबेन हीट ने जमान खान को टीम में शामिल किया, लेकिन जब वो सिडनी थंडर के खिलाफ गेंदबाजी करने उतरे थो उनका बॉलिंग एक्शन सवालों के घेरे में आ गया है.

Advertisment

जमान खान के बॉलिंग एक्शन डेविड वॉर्नर ने की अंपायर्स से बात

BBL में ब्रिसबेन हीट की टीम ने सिडनी थंडर को 7 विकेट से हराया. मीडिया की एक खबर के मुताबिक इस मैच में ब्रिसबेन हीट के तेज गेंदबाज जमान खान के ‘स्लिंगशॉट’ बॉलिंग एक्शन को लेकर सवाल खड़े हुए. ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को कई बार जमान खान के बॉलिंग एक्शन पर सवाल उठाते और मैदानी अंपायर्स से इस मुद्दे पर बात करते देखा गया. 

यह भी पढ़ें:  IND vs NZ: रोहित शर्मा बनेंगे सिक्सर किंग, सिर्फ 2 छक्के लगाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में रच देंगे इतिहास

जमान खान बुरी तरह हुए फ्लॉप

ब्रिसबेन हीट की ओर से खेलने हुए सिडनी थंडर के खिलाफ मैच में जमान खान बुरी तरह से फ्लॉप रहे. उन्होंने 3 ओवर गेंदबाजी करते हुए 32 रन लुटाए और एक भी विकेट लेने में कामयाब नहीं हुए. जमान खान को उनकी बॉलिंग एक्शन के लिए निलंबित भी किया जा सकता है और उन्हें रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजरना पड़ सकता है. 

मोहम्मद हसनैन के बॉलिंग एक्शन पर उठे थे सवाल

इससे पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन के साथ ऐसा हो चुका है. वो भी बिग बैश लीग में मार्कस स्टोयनिस के आपत्ति के बाद अपने बॉलिंग एक्शन को लेकर सवालों के घेरे में आए थे, जिसके बाद मोहम्मद हसनैन को निलंबित कर दिया गया था और उन्हें अपनी एक्शन को सुधारने के लिए लंबी रिहैबिलिटेशनॉ प्रक्रिया से गुजरना पड़ा था.

यह भी पढ़ें:  IND vs NZ 1st ODI: पहले वनडे में किस प्लेइंग 11 के साथ उतरेगी Team India? इन प्लेयर्स का पत्ता कटना तय

zaman khan Pakistani Bowler
Advertisment