Rohit Sharma: मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने 86वीं सालाना बैठक में एक बड़ा फैसला लिया गया है. MCA ने ऐलान किया है कि भारतीय दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्मा के नाम पर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में स्टैंड होगा. दिवेचा पवेलियन लेवल 3 के नाम को जल्द ही रोहित शर्मा स्टैंड के रूप में पहचान मिलेगी. सिर्फ रोहित ही नहीं बल्कि 2 और दिग्गज हैं, जिनके नाम पर वानखेड़े में स्टैंड के नाम रखे जाएंगे.
MCA प्रेसिडेंट ने किया ऐलान
86वीं वार्षित मीटिंग के बाद MCA अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने कहा, आज हमारी वार्षित बैठक में 4 अहम फैसले लिए गए हैं, उसमें हमारे माननीय शरत पवार, अजीत वाडेकर और रोहित शर्मा, इनके नाम हम वानखेड़े स्टेडियम में स्टैंड्स को देने वाले हैं. हमारे ये नाम देने के पीछे हमारी सोच है कि हमारे सुनहरे इतिहास को आने वाली युवा पीढ़ि के पास लेकर जाना है. इसलिए ये फैसला लिया गया है.
3 खिलाड़ियों के नाम होंगे स्टैंड
MCA ने मीटिंग में कुछ अहम फैसले लिए हैं. इसमें रोहित शर्मा सहित 3 खिलाड़ियों के नाम पर वानखेड़े स्टेडियम में स्टैंड की भी बात शामिल है. दिवेचा पवेलियन लेवल 3 का नाम जल्द ही रोहित शर्मा स्टैंड हो जाएगा. जबकि 2 और स्टैंड, जिसमें ग्रैंड स्टैंड लेवल 3 और ग्रैंड स्टैंड लेवल 4 का नाम बदलकर शरद पवार स्टैंड और अजीत वाडेकर स्टैंड किया जाने वाला है.
MCA ने अमोल काले को श्रद्धांजलि देते हुए एमसीए पवेलियन में मैच डे ऑफिस का नाम बदल दिया है. उसे अब MCA ऑफिस लाउंज के रूप में जाना जाएगा.
तमाम दिग्गजों के नाम पर हैं स्टैंड
आपको बता दें, वानखेड़े स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों के नाम से पहले से ही स्टैंड है. वहीं, दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की बात करें, तो वहां विराट कोहली, गौतम गंभीर जैसे दिग्गजों के नाम के स्टैंड मौजूद हैं. इसके अलावा कोलकाता के इडेन-गार्डेन्स में सौरव गांगुली, बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गजों के नाम के भी स्टैंड हैं. ऐसे में रोहित शर्मा के नाम पर वानखेड़े में स्टैंड बनने की खबर से फैंस काफी खुश हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 में छा गए हैं ये 3 अनकैप्ड युवा खिलाड़ी, कंसिस्टेंट परफॉर्मेंस से कर रहे हैं इम्प्रेस
ये भी पढ़ें: PBKS vs KKR: कौन हैं पंजाब किंग्स के लिए डेब्यू करने वाले जेवियर बार्टलेट? ऑक्शन में मिले थे इतने रुपये
ये भी पढ़ें: PBKS vs KKR: केकेआर के खिलाफ श्रेयस अय्यर के पास रहेगा सुनहरा मौका, ऑरेंज कैप पर कर सकते हैं कब्जा
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 43 की उम्र में भी एक के बाद एक रिकॉर्ड बना रहे हैं धोनी, लखनऊ के खिलाफ मैच में किया ये बड़ा कारनामा