रोहित शर्मा ने छक्के लगाकर बनाया ये शानदार रिकॉर्ड, सिर्फ विराट कोहली हैं आगे 

T20 में 10 हजार रन बनाने वाले रोहित शर्मा क्रिस गेल, शोएब मलिक, कीरोन पोलार्ड, एरोन फिंच, डेविड वार्नर (David warner) और विराट कोहली (virat kohli) के बाद सातवें बल्लेबाज बन गए हैं.

T20 में 10 हजार रन बनाने वाले रोहित शर्मा क्रिस गेल, शोएब मलिक, कीरोन पोलार्ड, एरोन फिंच, डेविड वार्नर (David warner) और विराट कोहली (virat kohli) के बाद सातवें बल्लेबाज बन गए हैं.

author-image
Vijay Shankar
New Update
Rohit Sharma 10 thousand run

Rohit Sharma 10 thousand run ( Photo Credit : Espn)

मुंबई इंडियंस (MI) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच आईपीएल 2022 (IPL 2022) मैच के दौरान 10,000 (Ten thousand run) टी20 रन पूरे करने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दूसरे भारतीय बन गए हैं. रोहित ने अपने 375वें मैच (362वीं पारी) में कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) की गेंद पर छक्का लगाकर यह मुकाम हासिल किया, हालांकि, अगली ही गेंद पर रोहित आउट हो गए. रबाडा की गेंद पर वैभव अरोड़ा (Vaibhav Arora) ने बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर कैच शानदार कैच लपक लिया. T20 में 10 हजार रन बनाने वाले रोहित शर्मा क्रिस गेल, शोएब मलिक, कीरोन पोलार्ड, एरोन फिंच, डेविड वार्नर (David warner) और विराट कोहली (virat kohli) के बाद सातवें बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 25 रन बनाने की जरूरत थी और उन्होंने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ कगिसो रबाडा को छक्का लगाकर ऐसा किया.

Advertisment

यह भी पढ़ें : हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने छक्का (Six) लगाते ही IPL में बनाया खास रिकॉर्ड, आप भी मानेंगे सिक्सर किंग को लोहा

रोहित शर्मा ने 362 पारियों में 10 हजार रन का आंकड़ा छूआ. विराट कोहली ने 299 पारी में ऐसा किया था. यानी उन्होंने कोहली से 63 पारी अधिक ली. वहीं मुंबई इंडियंस के कप्तान 427 छक्कों के साथ इस प्रारूप में भारतीयों के बीच छक्के मारने वाले चार्ट में सबसे आगे हैं. 34 वर्षीय रोहित शर्मा आईपीएल में रन बनाने वालों की सर्वकालिक सूची में तीसरे स्थान पर हैं, जिसमें 5700 से अधिक रन हैं, जिसमें एक शतक और 40 अर्द्धशतक शामिल हैं. वर्ष 2007 में घरेलू सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के उद्घाटन संस्करण में मुंबई के लिए खेलते हुए रोहित अपने दूसरे मैच में टी 20 प्रारूप में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने. टीम इंडिया के कप्तान वर्तमान में T20 में 125 मैचों में 3313 रन के साथ सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. रोहित के पास T20 में सर्वाधिक शतकों का रिकॉर्ड भी है और उनके नाम इस प्रारूप में संयुक्त रूप से सबसे तेज शतक (35 गेंद) भी हैं. 

Virat Kohli Rohit Sharma उप-चुनाव-2022 ipl-2022 mumbai-indians pbks रोहित शर्मा एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट Kagiso Rabada कगिसो रबाडा rohit 10 thousand run vaibhav arora
      
Advertisment