/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/19/rohit-sharma-ritika-sajdeh-56.jpg)
Rohit Sharma Ritika Sajdeh ( Photo Credit : File Photo)
भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज के लिए आज बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान किया है. विराट कोहली के टेस्ट की कप्तानी छोड़ने के बाद सवाल उठा था कि अगला कप्तान कौन होगा, तो उस सवाल का कुछ हद तक जवाब मिल गया है. बीसीसीआई ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए रोहित शर्मा को कप्तान बनाया है. जबकि वनडे और टी20 की कप्तानी पहले से ही रोहित शर्मा के पास है. एक तरह से रोहित शर्मा तीनों फॉर्मेट के टीम इंडिया के बॉस बन गए हैं. आज हम आपको रोहित शर्मा के लाइफस्टाइल के बारे में बताने वाले हैं. आइए जानते हैं.
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा एकदिवसीय मैचों में तीन बार डबल सेंचुरी लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं. फैंस जितना रोहित शर्मा को मैदान के अंदर पसंद करते हैं, उतना ही उनके दीवाने मैदान के बाहर भी हैं. हिटमैन रोहित शर्मा को महंगी कार का शौक. इसके साथ ही वो परिवार के साथ सादगीभरा जीवन जीना पसंद करते हैं.
मौजूदा वक्त में रोहित शर्मा की नेटवर्थ 200 करोड़ रुपए से ज्यादा है. पिछले साल यानी 2021 तक रोहित की नेटवर्थ 160 करोड़ रुपए से ज्यादा थी. आईपीएल 2022 के लिए रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस ने 16 करोड़ रुपए में रिटेन किया है. हिटमैन के पास बीएमडब्लू 5एम BMW 5M सीरीज की एक कार है. जिसकी कीमत 1.6 करोड़ रुपए से ज्यादा है. इसके अलावा रोहित के पास एक मर्सिडीज, ऑडी, स्कोडा लॉरा, टोयोटा फॉर्च्यून और एक अन्य कार भी है.
यह भी पढ़ें: IPL से पहले सीएम योगी से मिला लखनऊ की टीम को आशीर्वाद
टीम इंडिया के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा आईपीएल में मुंबई इंडियंस को अपनी कप्तानी में सबसे ज्यादा 5 बार चैंपियन बनाया है. इस बार भी रोहित ही मुंबई टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे. मुंबई फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन किया है.