/newsnation/media/post_attachments/images/2021/12/13/rohitsharma1-21.jpg)
cricket( Photo Credit : social media)
दक्षिण अफ्रीका में होने वाली टेस्ट सीरीज से रोहित शर्मा बाहर हो गए हैं. उनको चोट लगने की खबर आई है. दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना होने वाली टेस्ट टीम सोमवार को मुंबई पहुंची थी. यहां पर रोहित शर्मा प्रैक्टिस कर रहे थे. प्रैक्टिस के दौरान उन्हें चोट लग गई. दक्षिण अफ्रीका में भारतीय ए टीम की कप्तानी कर रहे प्रियांक पांचाल उनके स्थान पर ओपनिंग करेंगे. बता दें कि भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका में 26 दिसंबर से टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इसके बाद वनडे सीरीज भी होगी. टेस्ट सीरीज के लिए चुनी हुई टीम आज यानी सोमवार को मुंबई पहुंची थी. बताया जा रहा है कि मुंबई के बांद्रा कुर्ला कांप्लेक्स में प्रैक्टिस करते समय उन्हें चोट लग गई.
इसे भी पढ़ेंः कोहली और मैक्सवेल को एक ओवर में आउट करने वाले गेंदबाज ने किया ऐसा ट्वीट, सभी चकित
More details here - https://t.co/XXH3H8MXuM#TeamIndia#SAvINDhttps://t.co/jppnewzVpG
— BCCI (@BCCI) December 13, 2021
दक्षिण अफ्रीका दौरे की बात करें तो 26 दिसंबर को पहला टेस्ट मैच होना है. इसके बाद 3 जनवरी से दूसरा टेस्ट मैच और 11 जनवरी से तीसरा टेस्ट मैच होगा. इसके बाद 19 जनवरी से वनडे सीरीज शुरू होगी. इसमें 19 जनवरी, 21 जनवरी और 23 जनवरी को वनडे मैच खेले जाएंगे.
बीसीसीआई ने सोमवार शाम ट्वीट करके यह जानकारी दी. रोहित शर्मा की चोट कितनी गंभीर है, ये भी अभी बड़ा सवाल है क्योंकि टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज भी होनी है. बीसीसीआई ने हाल ही में वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपी थी.