कोहली और मैक्सवेल को एक ओवर में आउट करने वाले गेंदबाज ने किया ऐसा ट्वीट, सभी चकित

आईपीएल में शानदार गेंदबाजी कर चुके हरप्रीत बरार आजकल अलग ही वजह से चर्चा में हैं. चर्चा की वजह है उनका एक ट्वीट.

आईपीएल में शानदार गेंदबाजी कर चुके हरप्रीत बरार आजकल अलग ही वजह से चर्चा में हैं. चर्चा की वजह है उनका एक ट्वीट.

author-image
Apoorv Srivastava
एडिट
New Update
man 56765

cricket( Photo Credit : tweeter )

पंजाब किंग्स के गेंदबाज हरप्रीत बरार ने हाल ही में एक ऐसा ट्वीट किया है, जिस पर रिएक्ट करने वालों और कमेंट करने वालों की लाइन लग गई है. हरप्रीत बरार के बारे में बता दें कि यह वहीं गेंदबाज हैं, जिन्होंने पंजाब और आरसीबी के बीच आईपीएल 2021 के एक मैच में कातिलाना गेंदबाजी की थी और सात गेंदों के भीतर विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स को आउट कर दिया था. उनकी गेंदबाजी के कारण पंजाब शानदार तरीके से मैच जीत गई थी. खैर, यह तो पुरानी बात हो गई, अब बात करते हैं हरप्रीत बरार के किस पोस्ट की आजकल खूब चर्चा है. हरप्रीत बरार ने ट्वीटर पर एक पोस्ट की जिसे प्रसिद्ध अमेरिकन सिंगर व अदाकारा एरियाना ग्रांडे के साथ सेल्फी बताया. मजेदार बात कि इस सेल्फी में एरियाना की फोटो स्क्रिन पर बगल में लगी है. इस अजब सेल्फी वाली हरकत पर तमाम लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं. 

Advertisment

इसे भी पढ़ेंः विजय हजारे : रुतुराज ने लगातार तीन शतक जड़े, द. अफ्रीका वनडे के लिए मजबूत दावेदारी

खुद पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने हंसते हुए मीम्स शेयर किए हैं. रोहन नाम के यूजर ने लिखा कि 'समटाइम्स वर्चुअल रिएलिटी लीड्स टी रियल वर्चुएलिटी'. बता दें कि हरप्रीत बरार को आईपीएल 2022 के लिए रिटेन नहीं किया गया है. अब वह मेगा ऑक्शन में उतरेंगे. 

Cricket harpreet brar Virat Kohli Glen Maxwell
Advertisment