New Update
रोहित भारत लौटते समय भूल गए पासपोर्ट,फैंस को याद आ गई कोहली की बात( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
रोहित भारत लौटते समय भूल गए पासपोर्ट,फैंस को याद आ गई कोहली की बात( Photo Credit : Social Media)
Rohit Sharma : रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 का खिताब अपने नाम किया. फाइनल में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर 8वीं बार एशिया कप के खिताब पर अपना कब्जा जमाया. इससे पहले साल 2018 में भी भारत ने रोहित की कप्तानी में ही एशिया कप का चैंपियन बना था. अब भारतीय टीम श्रीलंका से वापस भारत लौट आई है. जहां उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. घर लौटते समय रोहित अपना पासपोर्ट भूल गए. बाद में सपोर्ट स्टाफ के एक सदस्य ने उन्हें पासपोर्ट लाकर दिया. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा जब भारत वापस लौटने के लिए टीम बस में बैठे थे. इस दौरान वह अपना पासपोर्ट होटल में ही भूल गए. जिसके बाद सपोर्ट स्टाफ के एक सदस्य ने उन्हें पासपोर्ट लाकर दिया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि रोहित बस के गेट पर खड़े हैं और एक शख्स कहता सुनाई दे रहा है कि हम आपका इंतकार कर रहे थे.
Virat Kohli in 2017 - I haven't seen anyone forget things like Rohit Sharma does. He even forgets his iPad, passport.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 17, 2023
Tonight - Rohit forgot his passport, and a support staff member gave it back to him. (Ankan Kar). pic.twitter.com/3nFsiJwCP4
रोहित शर्मा के पासपोर्ट भूलने के बाद फैंस को विराट कोहली की एक पुरानी याद आ गई. दरअसल साल 2017 में कोहली ने ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस टॉक शो के एक एपिसोड में कहा था कि रोहित अक्सर आईपैड आदि जैसी चीजें भूल जाते हैं. एक या दो बार वह अपना पासपोर्ट भी भूल गए हैं. लॉजिस्टिक मैनेजर ने अब यह पूछना शुरू कर दिया है कि रोहित सब कुछ लेकर आए हैं या नहीं और उसके बाद ही टीम बस चलती है.
Virat Kohli was right when he said Rohit Sharma forgets almost every thing 🤣
— Ansh Shah (@asmemesss) September 18, 2023
Yesterday Rohit once again forgot his passport.pic.twitter.com/8Hyxk6Az4W
एशिया कप 2023 में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. भारत के लिए फाइनल में मोहम्मद सिराज ने धमाल मचाया और टीम को चैंपियन बनाना. उन्होंने एक ओवर में ही 4 विकेट झटके थे और श्रीलंका को बैकफूट पर धकेल दिया. Mohammed Siraj ने फाइनल में 6 विकेट चटकाए. शुभमन गिल एशिया कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 302 रन बनाए. उनके अलावा रोहित शर्मा ने 194 रनों का योगदान दिया.
यह भी पढ़ें: World Cup 2023 : 'वर्ल्ड कप के लिए हम सबकुछ देने को तैयार...' , Virat Kohli का फैंस से वादा