/newsnation/media/media_files/2025/12/06/rohit-sharma-completed-20000-international-cricket-join-become-only-third-player-to-do-this-in-history-2025-12-06-18-44-14.jpg)
Rohit Sharma completed 20000 international cricket join become only third player to do this in history
Rohit Sharma : साउथ अफ्रीका के साथ खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक बड़ा माइलस्टोन हासिल कर लिया है. वाईजैक में अपनी पारी में 27 रन बनाते ही रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 20000 रन पूरे कर लिए हैं. ऐसा करने वाले वह भारत के महज चौथे क्रिकेटर बन गए हैं और ओवरऑल ऐसा करने वाले वह 14वें क्रिकेटर बन गए हैं. रोहित एक कमाल के खिलाड़ी हैं और उनके रिकॉर्ड्स की किताब में अब ये 20000 इंटरनेशनल रनों का रिकॉर्ड भी जुड़ गया है.
रोहित शर्मा ने हासिल किया माइलस्टोन
Mt. 2⃣0⃣k ⛰️
— BCCI (@BCCI) December 6, 2025
Congratulations to Rohit Sharma on becoming just the 4th Indian cricketer to amass 2⃣0⃣,0⃣0⃣0⃣ runs in international cricket 🫡
Updates ▶️ https://t.co/HM6zm9o7bm#TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank | @ImRo45pic.twitter.com/S3nRb8ve5w
भारतीय स्टार ओपनर रोहित शर्मा ने वाईजैक में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे वनडे मैच में 27 रन बनाते ही 20 हजार इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए हैं. रोहित ऐसा करने वाले भारत के चौथे और ओवरऑल 14वें खिलाड़ी बन गए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में 20 हजार रन पूरे करने वाले रोहित शर्मा तीसरे बल्लेबाज बने हैं. तो आइए आगे जानते हैं कि रोहित से पहले किन भारतीयों ने ये कारनामा किया है.
किन भारतीयों ने बनाए हैं 20 हजार इंटरनेशनल रन?
हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा 20 हजार इंटरनेशनल रन पूरे करते ही सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और राहुल द्रविड़ की एलीट लिस्ट में शामिल हो गए हैं. सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में नंबर-1 पर हैं, जिन्होंने 48.52 के औसत से 34357 इंटरनेशनल रन बनाए. वहीं, इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराट कोहली का नाम आता है, जो 555 मैचों में 27910 रन बना चुके हैं. वहीं, लिस्ट में तीसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ का नाम आता है, जिन्होंने 504 मैचों में 24064 रन बनाए.
रोहित शर्मा के इंटरनेशनल रिकॉर्ड
रोहित शर्मा के आंकड़ों की बात करें, तो उन्होंने 67 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 40.58 के औसत से 4301 रन बनाए. वहीं, उन्होंने टी-20 करियर में 159 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 140.90 की स्ट्राइक रेट और 31.34 के औसत से 3003 रन बनाए. वनडे क्रिकेट की बात करें, तो रोहित ने 279 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 49.3 के औसत से 11486* रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित के बल्ले से 50 शतक निकले हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us