Rohit Sharma: रोहित शर्मा से पहले ये 3 भारतीय बना चुके हैं 20 हजार इंटरनेशनल रन, क्या इन दिग्गजों के नाम जानते हैं आप...

Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने वाईजैक में 20 हजार इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए. ऐसा करने वाले वह चौथे भारतीय बन गए. तो आइए जानते हैं उनसे पहले ये कारनामा करने वाले 3 भारतीय बल्लेबाज कौन से हैं.

Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने वाईजैक में 20 हजार इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए. ऐसा करने वाले वह चौथे भारतीय बन गए. तो आइए जानते हैं उनसे पहले ये कारनामा करने वाले 3 भारतीय बल्लेबाज कौन से हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Rohit Sharma completed 20 thousand international runs

Rohit Sharma completed 20 thousand international runs

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने वाईजैक में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में बड़ा कारनामा कर दिखाया है. अपनी पारी में 27 रन बनाते ही उन्होंने अपने 20 हजार इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए हैं. हिटमैन ऐसा करने वाले वह भारत के महज चौथे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं. क्या आपको मालूम है कि रोहित से पहले भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में किन बल्लेबाजों ने 20 हजार या उससे अधिक इंटरनेशनल रन बनाए. अगर नहीं, तो कोई बात नहीं, क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको उन भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में ये माइलस्टोन हासिल किया है.

Advertisment

सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. मास्टर-ब्लास्टर ने अपने इंटरनेशनल करियर में 664 मैच खेले, जिसकी 782 पारियों में उन्होंने 48.52 के औसत से 34357 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 100 शतक भी लगाए. सचिन ने 200 टेस्ट में 15921 रन बनाए. जबकि 463 वनडे में 18426 रन बनाए और 1 टी-20आई मैच खेला, जिसमें 10 रन बनाए.

विराट कोहली

रोहित शर्मा से पहले 20 हजार इंटरनेशनल रन पूरे करने वाले क्रिकेटर्स की लिस्ट में विराट कोहली का नाम भी शामिल है. वह भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 555 मुकाबलों में 52.46 के औसत से 27910 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 84 शतक लगाए.

विराट ने अपने टेस्ट करियर में 123 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 46.85 के औसत से 9230 रन बनाए. 125 टी-20 आई मैचों में 48.69 के औसत से 4188 रन बनाए. वहीं, 307 वनडे मैचों में 58.20 के औसत से 14492 रन बनाए.

राहुल द्रविड़

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ का नाम आता है. द्रविड़ ने भारत के लिए 504 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें 45.57 के औसत से 24064 रन बनाए हैं. द्रविड़ ने अपने करियर में 164 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 52.31 के औसत से 13288 रन बनाए. 344 वनडे मैचों में 39.16 के औसत से 10889 रन बनाए. वहीं, उन्होंने एक टी-20 आई मैच खेला, जिसमें उन्होंने 31 रन बनाए.

रोहित शर्मा के आंकड़े हैं शानदार

रोहित शर्मा के आंकड़ों की बात करें, तो उन्होंने 67 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 40.58 के औसत से 4301 रन बनाए. वहीं, उन्होंने टी-20 करियर में 159 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 140.90 की स्ट्राइक रेट और 31.34 के औसत से 3003 रन बनाए. वनडे क्रिकेट की बात करें, तो रोहित ने 279 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 49.3 के औसत से 11486* रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित के बल्ले से 50 शतक निकले हैं.

ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने पूरे किए 20000 इंटरनेशनल रन, ऐसा करने वाले बने महज चौथे भारतीय

Virat Kohli Rohit Sharma IND vs SA Sachin tendulkar
Advertisment