Rohit Sharma को कमान के बाद चीफ सेलेक्टर ने कही ये बात,दिए बड़े संकेत

टीम इंडिया के ऐलान के बाद चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ी बात कही है. आइए जानते हैं कि चेतन शर्मा ने क्या कहा है.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Rohit Sharma

Rohit Sharma ( Photo Credit : Twitter- @BCCI)

भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज के लिए आज बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान किया है. विराट कोहली के टेस्ट की कप्तानी छोड़ने के बाद सवाल उठा था कि अगला कप्तान कौन होगा, तो उस सवाल का कुछ हद तक जवाब मिल गया है. बीसीसीआई ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए रोहित शर्मा को कप्तान बनाया है. इसके साथ ही श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को ड्रॉप किया गया है. टीम इंडिया के ऐलान के बाद चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ी बात कही है. आइए जानते हैं कि चेतन शर्मा ने क्या कहा है. 

Advertisment

मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने कहा कि जहां तक रोहित शर्मा का सवाल है, वह हमारे देश का नंबर एक क्रिकेटर है, वह खेल के तीनों प्रारूपों में खेल रहा है. महत्वपूर्ण बात यह है कि हम रोहित को कैसे मैनेज करते हैं, क्रिकेटर्स अपने शरीर का ध्या रखते हैं. समय-समय पर हम रोहित के साथ चर्चा में होंगे. अगर इतना बड़ा क्रिकेटर देश का नेतृत्व कर रहा है, तो हम बतौर चयन समिति आगे के कप्तानों को तैयार करना चाहते हैं और उन्हें रोहित की देखरेख में तैयार करना जबरदस्त होगा. 

उन्होंने आगे कहा कि भविष्य में क्या समस्याएं आ सकती हैं, इसका अनुमान लगाना कठिन है, रोहित अभी फिट और ठीक हैं. हम अपने हर क्रिकेटर को आराम देंगे, हम उन्हें उचित आराम देना चाहते हैं. एक शरीर को आराम की आवश्यकता होती है, हम देखेंगे कि चीजें कैसी जाती हैं और फिर तय करेंगे कि आराम कैसे मिलेगा. 

यह भी पढ़ें: IPL से पहले सीएम योगी से मिला लखनऊ की टीम को आशीर्वाद

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट टीम: टेस्ट टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), प्रियांक पांचाल, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत, आर जडेजा, जयंत यादव, आर अश्विन, कुलदीप यादव, सौरभ कुमार , मो. सिराज, उमेश यादव, मो. शमी, जसप्रीत बुमराह (वीसी). 

chetan sharma Virat Kohli Rohit Sharma ind-vs-sl
      
Advertisment