Rohit Sharma Record: हिटमैन इंदौर में रचेंगे इतिहास, इस पाकिस्तानी क्रिकेटर का तोड़ेंगे बड़ा रिकॉर्ड

Rohit Sharma Record: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के पास इंदौर के होलकर स्टेडियम में न्यूजीलैंड के साथ होने वाले तीसरे वनडे में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा.

Rohit Sharma Record: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के पास इंदौर के होलकर स्टेडियम में न्यूजीलैंड के साथ होने वाले तीसरे वनडे में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा.

author-image
Ashik Kumar
New Update
Rohit Sharma

Rohit Sharma Photograph: (X/ANI)

Rohit Sharma Record: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला रविवार को खेला जाने वाला है. ये मैच इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है. इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के पास दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा. रोहित ने अब तक वडोदरा और राजकोट ने खेले गए दो वनडे मैचों में सिर्फ 50 रन बनाए हैं. 

Advertisment

रोहित शर्मा के बल्ले से पहले वनडे में 26 और दूसरे वनडे में 24 रन निकले थे. अब रोहित शर्मा के पास इंदौर के होलकर स्टेडियम में बल्ले से धमाकेदार पारी खेलते हुए पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा. 

रोहित के पास बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका 

दरअसल, रोहित शर्मा के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा. इस वक्त न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे छक्के लगाने का रिकॉर्ड शाहिद अफरीदी के नाम है. अफरीदी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में 50 छक्के लगाए हैं. अब रोहित को उनको पीछे छोड़ने के लिए सिर्फ 2 छक्कों की जरूरत है. इंदौर में होने वाले तीसरे वनडे में हिटमैन 2 छक्के लगाते ही अफरीदी को पीछे छोड़कर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. 

शाहिद अफरीदी को पहले भी मात दे चुके हैं रोहित शर्मा 

इसके साथ ही रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी भी बने हुए हैं. रोहित ने अब तक 273 पारियों में 357 छक्के लगाए हैं. उन्होंने शाहिद अफरीद को पीछे छोड़कर ही ये मुकाम अपने नाम किया था. शाहिद के नाम 369 पारियों में 351 सिक्स दर्ज हैं. इस लिस्ट में क्रिस गेल (331), सनथ जयसूर्या (270) और एमएस धोनी (229) भी शामिल हैं. 

रोहित शर्मा का शानदार वनडे करियर

रोहित शर्मा के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 2007 में डेब्यू किया था. रोहित के नाम 281 मैचों की 273 पारियों में 11566 रन दर्ज हैं. उनके नाम 33 शतक और 61 अर्धशतक दर्ज हैं. 

ये भी पढ़ें : SRH ने जिस खिलाड़ी को किया बाहर, उसने तूफानी शतक ठोक दिखाया दम, जानिए जड़े कितने चौके-छक्के

Rohit Sharma ind-vs-nz rohit sharma record
Advertisment