/newsnation/media/media_files/2025/12/27/rohit-sharma-can-break-sachin-tendulkar-record-made-most-hundreds-as-indian-opener-2025-12-27-12-48-16.jpg)
rohit sharma can break sachin tendulkar record made most hundreds-as-indian-opener
Rohit Sharma Can Break Sachin Tendulkar Record: भारतीय स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा ने विजय हजारे 2025 में 2 मुकाबले खेले. जहां, पहले मैच में उन्होंने डैडी हंड्रेड बनाया, तो वहीं दूसरे में वह डक पर आउट हो गए. अब रोहित 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के साथ खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज में खेलते नजर आने वाले हैं. इस सीरीज में यदि रोहित एक शतक भी लगा लेते हैं, तो वह मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़कर इतिहास रच देंगे. आइए जानते हैं कि रोहित के निशाने पर सचिन का कौन सा बड़ा रिकॉर्ड है...
Rohit Sharma के निशाने पर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड के साथ खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज में रोहित शर्मा के पास सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ने का मौका है. यदि रोहित इस सीरीज में एक शतक भी लगा देते हैं, तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा सेंचुरी बनाने वाले क्रिकेटर बन जाएंगे.
दरअसल, सचिन और रोहित दोनों के ही नाम बतौर सलामी बल्लेबाज 45 सेंचुरी है, यानि सिर्फ 1 शतक के साथ ही रोहित मास्टर-ब्लास्टर को पीछे छोड़ देंगे. बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर की शुरुआत में नंबर-4 पर बल्लेबाजी की थी. तकरीबन 4 साल के बाद उन्हें ओपनिंग करने का मौका मिला था. वहीं, रोहित ने 2007 में डेब्यू किया, जबकि 2013 से ही उन्होंने ओपनर के तौर पर खेलना शुरू किया.
Rohit Sharma and Ritika bhabhi at Mumbai airport look like on their way to new year short vacation.❤️ pic.twitter.com/h37peIJ1ZL
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) December 27, 2025
रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम पर है दर्ज
इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने का विश्व रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर के नाम पर दर्ज है. वॉर्नर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर 49 शतक लगाए हैं. इसके बाद लिस्ट में रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर का नाम आता है, जिन्होंने 45-45 शतक लगाए हैं. लिस्ट में फिर क्रिस गेल का नाम है, जिन्होंने बतौर ओपनर इंटरनेशनल क्रिकेट में 42 सेंचुरी बनाई हैं.
ये भी पढ़ें: विजय हजारे ट्रॉफी में अभी खत्म नहीं हुआ विराट कोहली का सफर, बड़ी अपडेट आई सामने
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us