रोहित शर्मा ने किया वो कारनामा, जो कभी नहीं कर पाएंगे विराट कोहली

Rohit Sharma Completed 550 Sixes : भारतीय कैप्टन Rohit Sharma भारत के सबसे सफल सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं. कहने को तो उन्होंने डेब्यू 2007 में कर लिया था, लेकिन 2013 में रोहित का पुनर्जन्म हुआ...

author-image
Sonam Gupta
New Update
Rohit Sharma Completed 500 Sixes

Rohit Sharma Completed 550 Sixes( Photo Credit : Social Media)

Rohit Sharma Completed 550 Sixes : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, सीरीज भारत ने 2-1 से जीत ली. एशिया कप के बाद रोहित शर्मा ने मैदान पर वापसी की और आते ही छा गए. उन्होंने पावर हिटिंग दिखाई और 57 गेंदों पर 81 रनों की तेज पारी खेली. इस दौरान Rohit Sharma एक ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो विराट कोहली अपने पूरे करियर में शायद ही कर सकें.

Advertisment

Rohit Sharma ने पूरे किए 550 छक्के

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय कप्तान Rohit Sharma ने 81(57) रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके व 6 छक्के निकले और उनका स्ट्राइक रेट 142.11 का रहा. भले ही रोहित शतक से चूक गए, लेकिन 6 छक्के लगाते ही वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 550 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए. उनकी छक्कों की गिनती के सामने तो दूसरा कोई बल्लेबाज आस-पास भी नहीं है. जी हां, MS Dhoni ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 359 छक्के लगाए हैं. वहीं विराट कोहली ने 282 छक्के लगा पाए हैं. वर्ल्ड क्रिकेट की बात करें, तो एकमात्र खिलाड़ी क्रिस गेल हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा से अधिक 553 छक्के लगाए हैं. यहां देखें लिस्ट:- 

क्रिस गेल- 553 छक्के

रोहित शर्मा- 551 छक्के

शाहिद अफरीदी- 476 छक्के

ब्रेंडन मैकुलम- 398 छक्के

मार्टिन गुप्टिल- 383 छक्के

ये भी पढ़ें : बाप रे बाप! इतने महंगे हैं वर्ल्ड कप के स्टंप्स... एक की कीमत में आ जाएंगे कई बंगले

रोहित शर्मा के आंकड़े हैं शानदार

भारतीय कैप्टन Rohit Sharma भारत के सबसे सफल सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं. कहने को तो उन्होंने डेब्यू 2007 में कर लिया था, लेकिन 2013 में जब एमएस धोनी ने हिटमैन को ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी, तब मानो रोहित का पुनर्जन्म हुआ. इसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और रोहित से हिटमैन का सफर तय किया. रोहित ने वनडे क्रिकेट में 3 दोहरे शतक लगाने का कारनामा किया है, जो आज तक विश्व का कोई दूसरा बल्लेबाज नहीं कर सका है.आंकड़ों की बात करें, तो रोहित ने 52 टेस्ट, 251 वनडे और 148 T20I मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 3677, 10112 और 3853 रन बनाए हैं.

Source : Sports Desk

rohit sharma batting rohit sharma sixes rohit sharma sixes in international cricket rohit sharma news most sixes in international cricket Rohit Sharma rohit sharma odi career rohit sharma odi run
      
Advertisment