logo-image

बाप रे बाप! इतने महंगे हैं वर्ल्ड कप के स्टंप्स... एक की कीमत में आ जाएंगे कई बंगले

Cricket Stump Price : यकीन मानिए वर्ल्ड कप 2023 में इस्तेमाल होने वाले स्टंप्स की प्राइज जानकर आपको 440 वोल्ट का झटका लगने वाला है...

Updated on: 27 Sep 2023, 03:33 PM

नई दिल्ली:

Cricket Stump Price : क्रिकेट के गलियारों में वर्ल्ड कप 2023 की धूम है. इवेंट के शुरू होने से पहले ही हर कोई टूर्नामेंट की ही बातें कर रहा है. बीसीसीआई भारत में टूर्नामेंट को सफलतापूर्वक आयोजित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है और पैसे पानी की तरह खर्च कर रही है. इस बीच मेगा इवेंट में इस्तेमाल होने वाले LED लाइट्स की कीमत चर्चा में आ गई है. यकीन मानिए की उसकी प्राइज जानकर आपको 440 वोल्ट का झटका लगने वाला है...

चमचमाते स्टंप्स की कीमत है भारी

मैदान पर इस्तेमाल होने वाले स्टंप को अब काफी आधुनिक बना दिया गया है. उसमें लगे माइक से आप क्रिकेटर्स के बीच की बातें और खासतौर पर विकेटकीपर की बातें सुन सकते हैं. उनकी लाइट्स स्टंप्स को और भी अट्रैक्टिव बनाती हैं. वर्ल्ड कप 2023 में इस्तेमाल होने वाले स्टंप में माइक और LED लाइट्स होंगी. पूरी तरह से आधुनिक इस स्टंप की कीमत इतनी है, जितनी आप सोच भी नहीं सकते हैं. ये कहना गलत नहीं होगा की प्लेयर्स को मिलने वाली फीस से भी अधिक इस स्टंप की कीमत है. बता दें, एक प्लेयर को एक मैच में बतौर फिस 6 लाख रुपये मिलते हैं, लेकिन ये LED वाले स्टंप्स 13 लाख रुपये से भी ज्यादा के होंगे. 

40 लाख से अधिक का आता है सेट

एक स्टंप के सेट में कई चीजें होती हैं और एक LED स्टंप माइक का सेट, जिसमें कैमरा, जिंग बेल्स भी शामिल है, वो 50 हजार डॉलर यानि लगभग 41 लाख रुपये का आता है. हालांकि, इसकी कीमत ब्रांड पर भी निर्भर करती है. आजकल आमतौर पर इस्‍तेमाल होने वाले स्‍टंप्‍स में LED स्‍टंप्‍स, कैमरा और जिंग बेल्स का सेट रहता है. हालांकि, कुछ कंपनियां एलईडी स्‍टंप्‍स के एक सेट के लिए 20 हजार डॉलर यानी 16 लाख रुपये तक लेती हैं. बात वही है, जितने पैसे डालते हैं, क्लिएरिटी पर असर दिखता है. इस कीमत से आप अंदाजा लगा सकते हैं की 22 गज की पट्टी पर दोनों छोरों पर चमचमाने वाले स्टंप माइक की प्राइज करोड़ों में होती है. हालांकि, आधिकारिक तौर पर हम इन कीमतों की पुष्टि नहीं करते हैं, ये ऑनलाइन मिली जानकारी के मुताबिक है.

ये भी पढ़ें : मेडल जीतने के बाद उसे दातों में क्यों दबा लेते हैं खिलाड़ी? वजह है दिलचस्प