Rohit Sharma: वनडे में 11000 रन बनाने वाले 10 वें बल्लेबाज बने रोहित शर्मा, ये 9 बल्लेबाज भी कर चुके हैं ये कारनामा

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे फॉर्मेट में अपने 11,000 रन पूरे कर लिए हैं. विराट कोहली के बाद सबसे कम पारी में ये उपलब्धि उन्होंने अपने नाम की है.

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे फॉर्मेट में अपने 11,000 रन पूरे कर लिए हैं. विराट कोहली के बाद सबसे कम पारी में ये उपलब्धि उन्होंने अपने नाम की है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Rohit Sharma

Rohit Sharma (Image-X)

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में 36 गेंद पर 7 चौके की मदद से 41 रन बनाए. पारी के दौरान 12 वां रन बनाते ही रोहित ने वनडे करियर के 11,000 रन पूरे कर लिए. कोहली के बाद सबसे तेज 11000 वनडे रन बनाने वाले वे दूसरे बल्लेबाज हैं. 269 वें मैच की 261 वीं पारी में रोहित ने ये उपलब्धि हासिल की. कोहली ने 230 मैच की 222 वीं पारी में ये उपलब्धि हासिल की थी. रोहित वनडे में 11,000 रन पूरे करने वाले 10 वें बल्लेबाज बने हैं. आईए देखते हैं कि ये कारनामा और कौन से 9 बल्लेबाज कर चुके हैं...

सचिन तेंदुलकर

Advertisment

सचिन तेंदुलकर ने 463 मैच की 452 पारी में 49 शतक और 96 अर्धशतक लगाते हुए 18,426 रन बनाए हैं.

कुमार संगाकारा

श्रीलंका के पूर्व कप्तान संगाकारा ने 404 मैच की 380 पारी में 25 शतक और 93 अर्धशतक लगाते हुए 14,234 रन बनाए हैं.  

विराट कोहली 

विराट कोहली ने 298 मैच में की 286 पारी में 50 शतक और 73 अर्धशतक की मदद से  13985 रन बनाए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ उनके 14,000 रन पूरे कर सकते हैं. 

रिकी पोटिंग 

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग ने 375 मैच की 365 पारी में 30 शतक और 82 अर्धशतक लगाते हुए 13704 रन बनाए हैं.

सनथ जयसूर्या

श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या ने 445 मैचों की 433 पारी में 28 शतक और 68 अर्धशतक की मदद से 13,430 रन  बनाए हैं. 

महेला जयवर्धने

श्रीलंका के पूर्व कप्तान जयवर्धने ने 448 मैच में 418 मैच में 19 शतक और 77 अर्धशतक की मदद से 12650 रन बनाए हैं. 

इंजमाम उल हक

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने 378 मैच की 350 पारी में 10 शतक और 83 अर्धशतक लगाते हुए 11739 रन बनाए हैं.

जैक्स कैलिस 

साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक्स कैलिस ने 17 शतक और 86 अर्धशतक लगाते हुए 11579 रन बनाए हैं.

सौरव गांगुली

भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने 311 मैच की 300 पारियों में 11363 रन बनाए हैं. इसमें 22 शतक और 72 अर्धशतक शामिल हैं.

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने 269 मैच की 261 पारी में 32 शतक और 57 अर्धशतक लगाते हुए  11029 रन बनाए हैं. 

ये भी पढ़ें-Mohammed Shami: मोहम्मद शमी के वनडे में 200 विकेट पूरे, ये 4 भारतीय तेज गेंदबाज ही उनसे पहले ये उपलब्धि हासिल कर सके हैं

ये भी पढ़ें-IND vs BAN मैच के दौरान विराट कोहली से मिला चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा स्टार, दोनों को साथ देख रोमांचित हुए फैंस

ये भी पढ़ें-Champions Trophy: पाकिस्तान को सिर्फ जिंबाब्वे और आयरलैंड से खेलना चाहिए, चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद भड़का दिग्गज

cricket news in hindi Rohit Sharma IND vs BAN Champions Trophy 2025 Rohit Sharma completes 11000 ODI runs
Advertisment