Rohan Bopanna Retirement: रोहन बोपन्ना ने 22 साल के करियर पर लगाया विराम, किया संन्यास का ऐलान

Rohan Bopanna Retirement: रोहन बोपन्ना ने अपने 22 साल के टेनिस करियर पर फुल स्टॉप लगाया और 45 साल की उम्र में उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया है.

Rohan Bopanna Retirement: रोहन बोपन्ना ने अपने 22 साल के टेनिस करियर पर फुल स्टॉप लगाया और 45 साल की उम्र में उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Rohan Bopanna announce Retirement

Rohan Bopanna announce Retirement Photograph: (social media)

Rohan Bopanna Retirement: भारतीय टेनिस के दिग्गज रोहन बोपन्ना ने शनिवार को टेनिस से संन्यास का ऐलान कर दिया है. इस तरह उनके 22 साल लंबे इंटरनेशनल करियर का अंत हो गया. उन्होंने आखिरी बार पेरिस मास्टर्स 1000 में हिस्सा लिया था, जहां उन्होंने एलेक्ज़ेंडर बुब्लिक के साथ जोड़ी बनाई थी. यह जोड़ी राउंड ऑफ 32 में जॉन पीयर्स और जेम्स ट्रेसी की जोड़ी से 5-7, 6-2, 10-8 से हारकर बाहर हो गई.

Advertisment

रोहन बोपन्ना ने लिया संन्यास

भारत के सर्वश्रेष्ठ टेनिस खिलाड़ियों में से एक माने जाने वाले दिग्गज रोहन बोपन्ना ने अपने 22 साल के लंबे करियर को अलविदा कह दिया है. रोहन ने अपनी शानदार सर्विस, पैने नेट खेल और युगल व मिश्रित युगल में अपनी स्थायी उपस्थिति के दम पर अपनी विरासत बनाई. 45 वर्षीय बोपन्ना ने गैब्रिएला डाब्रोव्स्की के साथ 2017 फ्रेंच ओपन मिश्रित युगल खिताब जीता और भारतीय टेनिस की आधारशिला बन गए, उन्होंने कई डेविस कप मुकाबलों और ओलंपिक खेलों में देश का प्रतिनिधित्व किया.

2024 में रोहन बोपन्ना ने अपने करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल की, जब उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन पुरुष युगल खिताब जीता और 43 साल की उम्र में विश्व नंबर 1 खिलाड़ी बने, ये उनके करियर की एक ऐसी उपलब्धि जिसने खेल के प्रति उनके लचीलेपन और अटूट समर्पण को दर्शाया. वह चार अन्य ग्रैंड स्लैम फाइनल में भी पहुंचे. एक पुरुष युगल में (2023 यूएस ओपन में मैथ्यू एबडेन के साथ) और तीन मिश्रित युगल में (2018 ऑस्ट्रेलियन ओपन में टिमिया बाबोस के साथ, 2023 ऑस्ट्रेलियन ओपन में सानिया मिर्जा के साथ, और 2017 फ्रेंच ओपन में डाब्रोवस्की के साथ).

बोपन्ना ने जीते 2 ग्रैंड स्लैप

रोहन बोपन्ना ने अपने करियर का समापन 2 ग्रैंड स्लैम खिताबों के साथ किया. 2024 ऑस्ट्रेलिया ओपन पुरुष युगल (मैथ्यू एबडन के साथ) और 2017 फ्रेंच ओपन मिक्स्ड डबल्स गैब्रिएला डैब्रोव्स्की के साथ खेलकर जीता. उन्होंने 2 पुरुष युगल (2020 यूएस ओपन में ऐसाम-उल-हक कुरैशी और 2023 यूएस ओपन में एबडन के साथ) तथा 2 मिक्स्ड डबल्स (2018 ऑस्ट्रेलियन ओपन में टिमिया बाबोस और 2023 ऑस्ट्रेलियन ओपन में सानिया मिर्जा के साथ) जीता. वह 4 ग्रैंड स्लैम फाइनल में उपविजेता भी रहे.

बोपन्ना ने अपने रिटायरमेंट पर शेयर किया पोस्ट

ये भी पढ़ें: Abhishek Sharma: 'हमें उनपर गर्व है', अभिषेक शर्मा ने भारतीय महिला टीम को फाइनल के लिए दिया खास मेसेज

Rohan Bopanna
Advertisment