/newsnation/media/media_files/2025/07/14/ind-vs-eng-lords-test-2025-07-14-16-31-11.jpg)
IND vs ENG Lords Test Photograph: (Social Media)
IND vs ENG 3rd Test Lords: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही लॉर्ड्स टेस्ट मैच बेहद की रोमांचक हो गया है. इंग्लैंड को टीम इंडिया ने जब दूसरी पारी में 192 रनों पर ही रोका तो ऐसा लगा कि भारत इस मुकाबले को आसानी से जीत लेगी, लेकिन सिर्फ 82 रन के स्कोर पर ही भारत ने 7 विकेट गंवा दिए. पांचवे दिन का खेल शुरू होते ही टीम इंडिया ने 3 बड़े विकेट जल्दी गंवा दिए. ऋषभ पंत, केएल राहुल और वाशिंगटन सुंदर पवेलियन लौट चुके हैं.
लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन 58 पर ही भारत ने गंवा दिए थे 4 विकेट
लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन के आखिरी सेशन में इंग्लैंड की पूरी टीम दूसरी पारी में 192 रनों पर सिमट गई और भारत के सामने जीत के लिए 193 रनों का टारगेट रखा. जवाब में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 4 विकेट गंवा दिए.
यशस्वीजायसवाल और शुभमन गिल रहे फ्लॉप
टीम इंडियाने 5 रनकेस्कोरपरहीपहलाविकेटगंवाया. यशस्वीजायसवालबिना खाता खोले ही जोफ्रा आर्चर का शिकार बने. इसके बाद ब्रायडनकार्से ने करुण नायर को आउट किया. नायर सिर्फ 14 रन बनाए. कप्तान शुभमन गिल 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वहीं आखिरी में नाइटवाचमैन के तौर बैटिंग करने आए आकाश दीप को बेनस्टोक्स ने आउट किया. आकाश दीप 1 रन बनाए.
जोफ्रा ऑर्चर ने Rishabh Pant को किया क्लीन बोल्ड
लॉर्ड्स टेस्ट के पांचवे दिन केएल राहुल (KL Rahul) के साथ ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए आए, लेकिन जोफ्रा आर्चर ने सिर्फ 9 रन के निजी स्कोर पर पंत को क्लीन बोल्ड कर दिया. इसके बाद कुछ ही देर में कप्तान बेन स्टोक्स ने केएल राहुल को आउट को भारत को बड़ा झटका दिया. राहुल 39 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद जोफ्रा ऑर्चर ने वाशिंगटन सुंदर को अपनी की गेंद पर एक शानदार कैच लपक कर पवेलियन भेजा. सुंदर का खाता भी नहीं खुला. अब रवींद्र जडेजा और नीतीश रेड्डी से सभी को उम्मीदें हैं.
CAPTAIN BEN STOKES REMOVING KL RAHUL. pic.twitter.com/ykaaF0cubS
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 14, 2025
यह भी पढ़ें: IND vs ENG लॉर्ड्स टेस्ट के रोमांच के बीच ICC ने इस खिलाड़ी को दिया स्पेशल अवॉर्ड, WTC Final में मचाया था धमाल
यह भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi Record: वैभव सूर्यवंशी ने बनाया एक और रिकॉर्ड, बल्ले के बाद अब गेंद से किया धमाका