IND vs ENG 4th Test: मैनचेस्टर टेस्ट खेलेंगे या नहीं ऋषभ पंत? सामने आया बड़ा अपडेट

IND vs ENG 4th Test: ऋषभ पंत के चौथे टेस्ट में खेलने को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही थीं. हालांकि अब उन तमाम अटकलों पर विराम लग गया है. भारतीय खिलाड़ी पर बड़ा अपडेट सामना आया है.

IND vs ENG 4th Test: ऋषभ पंत के चौथे टेस्ट में खेलने को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही थीं. हालांकि अब उन तमाम अटकलों पर विराम लग गया है. भारतीय खिलाड़ी पर बड़ा अपडेट सामना आया है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Rishabh Pant is set to be part of Manchester Test as indian batter sweats in the nets

IND vs ENG 4th Test: मैनचेस्टर टेस्ट खेलेंगे या नहीं ऋषभ पंत? सामने आया बड़ा अपडेट Photograph: (X)

IND vs ENG 4th Test: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत टीम इंडिया के लिए काफी अहम साबित हो रहे हैं. उन्होंने पहले तीन टेस्ट मैचों में अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में पंत अंगुली में चोट के बावजूद दोनों पारियों में बल्लेबाजी करने आए.

Advertisment

इतना ही नहीं पहली पारी में उन्होंने 74 रन ठोके. पिछले कुछ दिनों से ऋषभ की इंजरी को लेकर कई सारी रिपोर्ट्स सामने आ रही थीं. जिसमें यह दावा किया जा रहा था कि 27 वर्षीय खिलाड़ी चौथा टेस्ट मिस कर सकते हैं. हालांकि ये रिपोर्ट्स गलत साबित होती हुई नजर आ रही हैं. 

इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट खेलेंगे ऋषभ पंत?

ऋषभ पंत का मैनचेस्टर टेस्ट में खेलना लगभग तय हो गया है. भारतीय खिलाड़ी ने रविवार 20 जुलाई को अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक अपना एक वीडियो साझा किया. इस वीडियो में वह फुटबॉल खेलते नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने नेट्स में फील्डिंग व बैटिंग की जमकर प्रैक्टिस की. जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में वह खेलने उतर सकते हैं. 

हालांकि पंत ने विकेटकीपिंग का अभ्यास नहीं किया. अंगुली की चोट के चलते हो सकता है उन्होंने एहतियात बरतने के लिए ऐसा किया हो. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टीम मैनेजमेंट ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जाने वाले अगले मैच में ऋषभ पंत को बल्लेबाज के तौर पर खिला सकते हैं. वहीं ध्रुव जुरेल विकेटकीपर बैटर की भूमिका निभा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: 'अगर फ्रैक्चर है तो उसे आराम करना चाहिए', ऋषभ पंत के चौथे टेस्ट में खेलने को लेकर पूर्व दिग्गज ने दिया बड़ा बयान

रवि शास्त्री ने आराम करने की दी सलाह

पूर्व भारतीय कोच और कमेंटेटर रवि शास्त्री ने ऋषभ पंत को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने बीते दिन आईसीसी के साथ बातचीत में कहा कि अगर पंत की अंगुली में फ्रैक्चर है, तो उन्हें आराम करना चाहिए.

"उसे विकेटकीपिंग भी करनी होगी और बल्लेबाजी भी. वह दोनों में से एक नहीं कर सकता. अगर फ्रैक्चर है, तो उसे आराम करना चाहिए और ओवल के लिए तैयार रहना चाहिए".

यहां देख सकते हैं वीडियो

 

ये भी पढ़ें: Rishabh Pant Record: ऋषभ पंत ने अगर चौथे टेस्ट में किया ये काम, तो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा नाम

Rishabh Pant ind-vs-eng Rishabh pant news IND vs ENG 4th test pant india england series
      
Advertisment