Rishabh Pant: ऋषभ पंत ने WTC में किया बड़ा कारनामा, इस मामले में पहले नंबर पर पहुंचे, रोहित शर्मा की कर ली बराबरी

Rishabh Pant: ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में तूफानी अर्धशतक लगाया. इस दौरान उन्होंने दो बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया.

Rishabh Pant: ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में तूफानी अर्धशतक लगाया. इस दौरान उन्होंने दो बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rishabh Pant

ऋषभ पंत ने WTC में किया बड़ा कारनामा (Social Media)

Rishabh Pant: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पांचवा और आखिरी टेस्ट मैच सिडनी में खेला जा रहा है. इस मैच के दोनों पारियों में ऋषभ पंत ने कमाल की बल्लेबाजी की. उन्होंने पहली पारी में 40 रन बनाए. जबकि दूसरी पारी में 61 रनों की तूफानी पारी खेली. इस अर्धशतकीय पारी खेलकर ऋषभ पंत ने 2 बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया.

Rishabh Pant ने WTC में किया कमाल

Advertisment

ऋषभ पंत ने सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में तेजी से रन बनाए. उन्होंने सिर्फ 33 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 61 रन बनाए. इसी के साथ वो WTC में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं और रोहित शर्मा के बराबर पहुंच गए हैं. दोनों ही भारतीय बललेबाजों ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप में 17-17 बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया है.

WTC में सबसे ज्यादा बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज: 

ऋषभ पंत- 17 
रोहित शर्मा- 17 
विराट कोहली- 16 
चेतेश्वर पुजारा- 16 

इसके अलावा ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 4 छक्के लगाते ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में भी उन्होंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बराबरी की. दोनों ही भारतीय बल्लेबाजों ने WTC में कुल 56-56 छक्के जड़े हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में इन दोनों से ज्यादा छक्के सिर्फ इंग्लैंड के बेन स्टोक्स ने लगाए हैं. उनके कुल 83 छक्के लगाए हैं.

WTC में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज: 

ऋषभ पंत- 56 छक्के
रोहित शर्मा- 56 छक्के
यशस्वी जायसवाल- 39 छक्के
शुभमन गिल- 31 छक्के
रवींद्र जडेजा- 29 छक्के

यह भी पढ़ें: Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह की इंजरी पर आया बड़ा अपडेट, अगर हुआ तो सिडनी टेस्ट से हो सकते हैं बाहर

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: युजवेंद्र चहल को 18 करोड़ में खरीद पंजाब किंग्स ने दिखाई थी चालाकी, आंकड़े देख समझ जाएंगे आप

Rishabh Pant cricket news in hindi ind-vs-aus
Advertisment