धोनी के बर्थडे के जश्न में पंत ने ऐसा क्या कर दिया, चारों ओर हो रही चर्चा

Rishabh Pant On MS Dhoni : महेंद्र सिंह धोनी के बर्थडे को ऋषभ पंत ने खास अंदाज में मनाया...

Rishabh Pant On MS Dhoni : महेंद्र सिंह धोनी के बर्थडे को ऋषभ पंत ने खास अंदाज में मनाया...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
MS Dhoni Birthday Special

MS Dhoni Birthday Special( Photo Credit : Social Media)

Rishabh Pant On MS Dhoni : भारतीय दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके बर्थडे पर फैंस और साथी खिलाड़ी सोशल मीडिया भर-भर के बधाई दे रहे हैं. कई शहरों में फैंस मिलकर माही के जन्मदिन का जश्न मना रहे हैं. इस बीच ऋषभ पंत ने माही के बर्थडे को स्पेशल अंदाज में सेलिब्रिट किया और उसकी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की. इसके बाद से ही चारों ओर ये फोटोज वायरल हो रही हैं. 

ऋषभ पंत का स्पेशल अंदाज

Advertisment

एमएस धोनी ने अपने रहते हुए ही ऋषभ पंत को अपने उत्तराधिकारी के रूप में चुन लिया था. इसलिए माही के बाद पंत ने टीम इंडिया में तीनों ही फॉर्मेट में कीपिंग की जिम्मेदारी संभाल ली. धोनी और पंत की जोड़ी को क्रिकेट के गलियारों में गुरू-चेले की जोड़ी के तौर पर जाना जाता है. ऐसे में माही के बर्थडे पर पंत कुछ खास ना करें, ऐसा तो हो नहीं सकता.

अब पंत ने 7 जुलाई यानि आज के दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 2 फोटोज शेयर की हैं, जिसमें उनके सामने एक केक रखा नजर आ रहा है. इतना ही नहीं कैप्शन में ऋषभ ने लिखा है कि, हैप्पी बर्थडे माही भाई. अब आप तो पास में हैं नहीं, इसलिए केक काट लेता हूं. हैप्पी बर्थडे माही भाई.

ये भी पढ़ें : भाभी मुझे 30 लाख कमाने हैं, जाफर ने शेयर किया 18 साल पुराना दिलचस्प किस्सा

तेजी से रिकवर हो रहे हैं पंत

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले लगभग 7 महीनों से एक्शन से बाहर हैं. असल में, दिसंबर आखिर में घर जाते वक्त वह भीषण कार एक्सीडेंट की चपेट में आ गए थे, जिसके बाद उन्हें सर्जरी से गुजरना पड़ा. अब पंत NCA में वक्त बिता रहे हैं और पूरी तरह से फिट होकर मैदान पर लौटने की तैयारी कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर अपने फोटो और वीडियोज शेयर कर वक्त-वक्त पर फैंस को फिटनेस की अपडेट देते रहते हैं.

MS Dhoni ऋषभ पंत एमएस धोनी ऋषभ पंत Rishabh Pant Celebrate MS Dhoni Birthday MS Dhonis 42nd Birthday महेंद्र सिंह धोनी Dhoni Birthday Special Rishabh Pant
Advertisment