New Update
wasim jaffer share interesting story on ms dhoni( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
wasim jaffer share interesting story on ms dhoni( Photo Credit : Social Media)
MS Dhoni Birthday : महेंद्र सिंह धोनी आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं. माही की कैप्टेंसी में टीम इंडिया ने 3 आईसीसी ट्रॉफी जीती और बड़ी-बड़ी उपलब्धियां हासिल कीं. एमएस के बर्थडे के खास मौके पर सोशल मीडिया पर बधाईयों की बाढ़ आई हुई है. इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने धोनी से जुड़ा एक पुराना किस्सा बताया है, जिससे पता चलता है की एक वक्त था जब एमएस सिर्फ 30 लाख रुपये कमाना चाहते थे. मगर, आज वह करोड़ों-अरबों के मालिक हैं और दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में शुमार हैं.
धोनी कमाना चाहते थे सिर्फ 30 लाख
MS Dhoni ने 2004 में लिमिटेड ओवर क्रिकेट में और 2005 में टेस्ट में डेब्यू किया था. इसके बाद तो फिर माही ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक तरक्की की सीढ़ी चढ़ते रहे. मगर, पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने माही के एक पुराने किस्से के बारे में बताया है. जब वह सिर्फ 30 लाख रुपये कमाकर रांची में सैटल होना चाहते थे. जाफर ने कहा,
"2005 में जब मैंने वापसी की थी उससे पहले ही धोनी टीम में आए थे. मैं मेरी पत्नी, दिनेश कार्तिक और उनकी पत्नी व धोनी हम भी आखिरी सीट पर बैठा करते थे. धोनी मेरा वाइफ से काफी बातें करते थे. वो हमेशा कहते थे की उनका टारगेट 30 लाख रुपये कमाना है ताकि वह रांची में आराम से अपनी बाकी जीवन बिता सकें. वह रांची भी नहीं छोड़ना चाहते थे, इसलिए वो हमेशा कहते थे की कुछ भी हो जाए, मैं रांची नहीं छोड़ूंगा. "
ये भी पढ़ें : 6 घंटे लगातार बैटिंग की तब बना धोनी का बेस्ट स्कोर, यहां देखें सर्वश्रेष्ठ पारियां
रांची में ही सैटल होना चाहते थे माही
वसीम जाफर ने आगे बताया, "वो टीम में नए थे तो इसलिए उन्हें लगता था कि 30 लाख रुपए उनके लिए बहुत होंगे. मुझे याद है उन्होंने मेरी वाइफ से कहा कि भाभी मुझे 30 लाख रुपए बनाने हैं.