logo-image

6 घंटे लगातार बैटिंग की तब बना धोनी का बेस्ट स्कोर, यहां देखें सर्वश्रेष्ठ पारियां

MS Dhoni Highest Score All Formats :  आइए जानते हैं की इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट्स में और IPL में धोनी का सबसे बड़ा स्कोर क्या है...

Updated on: 07 Jul 2023, 03:30 PM

नई दिल्ली:

MS Dhoni Highest Score All Formats :  दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में शुमार एमएस धोनी (MS Dhoni) के बर्थडे की डेट जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, फैंस के बीच उनकी चर्चा बढ़ती ही जा रही है. माही ने जो भारतीय टीम के लिए किया, उसके लिए उनका नाम क्रिकेट की किताब में सुनहरे अक्षरों से लिखा गया है. हर लेवल पर माही के नाम पर सैकड़ों रिकॉर्ड दर्ज हैं. मगर, आज हम आपको इस आर्टिकल में एमएस के हाईएस्ट स्कोर के बारे में डीटेल में बताने वाले हैं. 

टेस्ट में 224 है माही का बेस्ट

महेंद्र सिंह धोनी ने अपने करियर में 90 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 38.09 के औसत से 4876 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक व 1 दोहरा शतक देखने को मिला. माही के टेस्ट करियर का सबसे बड़ा स्कोर 224 रनों का है. उन्होंने 265 बॉल्स पर 224 रनों की ये अहम पारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2013 में खेली गई घरेलू सीरीज में खेली थी. इस इनिंग में माही ने 24 चौके व 6 छक्के लगाए थे. इस दौरान एमएस ने लगभग 6 घंटे बैटिंग की थी. 

ODI में 183 रन 

350 वनडे मैच खेलने वाले MS Dhoni के नाम इस फॉर्मेट में कई बड़े रिकॉर्ड्स दर्ज हैं. माही ने 50.58 के औसत से 10773 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 10 शतक भी जड़े हैं. वहीं उनका हाईएस्ट स्कोर 183 रनों का है. 2005 में एमएस ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में अपने वनडे करियर की सबसे बड़ी पारी खेली थी. नंबर-3 पर बैटिंग के लिए आए माही ने 10 छक्के व 15 चौकों की मदद से 183 रन जड़े थे. 

ये भी पढ़ें : MS Dhoni के ये 5 IPL रिकॉर्ड, हमेशा-हमेशा रहेंगे उन्हीं के नाम

T20I में 56 बेस्ट

टेस्ट और वनडे में अपनी छाप छोड़ने वाले भारत के सबसे सफल कप्तान एमएस ने 98 T20I मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 126.13 की स्ट्राइक रेट से 1617 रन बनाए. माही नीचे बैटिंग के लिए आते थे, इस वजह से इस फॉर्मेट में उनका हाईएस्ट स्कोर 56 रनों का ही है. आपको जानकर हैरानी होगी की माही ने 2017 में T20I में पहली फिफ्टी लगाई थी और तभी उन्होंने 56 रन की पारी खेली थी. 

IPL में 84 रन है सबसे बड़ा स्कोर

एमएस ने ipl में 250 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 135.92 की स्ट्राइक रेट से 5082 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 24 फिफ्टी देखने को मिली है. IPL में अब तक माही का बेस्ट स्कोर 84 रनों का है, जो उन्होंने IPL 2019 में RCB के खिलाफ बनाया था. 

ये भी पढ़ें : MS Dhoni Net Worth : सैकड़ों तरीकों से करते हैं कमाई, टोटल इनकम उड़ा देगी आपकी नींद