विजय हजारे में रिंकू सिंह ने लगाया तूफानी शतक, सिर्फ इतनी गेंदों में किया ये कारनामा

Rinku Singh: भारतीय स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगा दिया है. उनका शतक चंडीगढ़ के खिलाफ आया है.

Rinku Singh: भारतीय स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगा दिया है. उनका शतक चंडीगढ़ के खिलाफ आया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
rinku singh

rinku singh

Rinku Singh Century: विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में एक से बढ़कर प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. इस दौरान भारत के स्टार फिनिशर रिंकू सिंह ने भी अपना जलवा बिखेर दिया है और चंडीगढ़ के साथ खेले जा रहे मैच में शतक लगा दिया है. रिंकू की इस सेंचुरी की बदौलत पहले बल्लेबाजी करने आई उत्तर-प्रदेश की टीम ने बोर्ड पर एक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया है. आपको बता दें, रिंकू के अलावा उनकी टीम के सलामी बल्लेबाज आर्यन जुयाल ने भी सेंचुरी बनाई है.

Advertisment

रिंकू सिंह ने खेली 106 रनों की आतिशी पारी

भारतीय स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह उत्तर-प्रदेश की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में भी वह अपनी यूपी की टीम से खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. रिंकू ने यूपी की ओर से चंडीगढ़ के खिलाफ खेलते हुए शतक जड़ा. नंबर-5 पर बल्लेबाजी करने आए रिंकू ने महज 56 गेंदों पर शतक पूरा किया. इसके बाद वह 60 गेंदों पर 106 रन की पारी खेलकर नाबाद लौटे. इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 6 छक्के निकले, स्ट्राइक रेट 176.66 का रहा.

उत्तर-प्रदेश ने बनाए 

चंडीगढ़ की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जहां, पहले बल्लेबाजी करने उतरी उत्तर-प्रदेश की टीम की ओर से अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिली. रिंकू सिंह के नाबाद 106 रनों के अलावा टीम के सलामी बल्लेबाज आर्यन जुयाल ने 134 रनों की शतकीय पारी भी खेली. इसके अलावा ध्रुव जुरेल ने 67 और समीर रिज्वी ने 32 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह यूपी की टीम ने 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 367 रन बोर्ड पर लगाए.

टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर

रिंकू सिंह टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं. ऐसे में विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में शतक लगाना, दिखाता है कि वह शानदार फॉर्म में हैं, जो टीम इंडिया के लिए बहुत अच्छी खबर है. पूरी उम्मीद है कि अगले साल भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में रिंकू को प्लेइंग-11 में मौका मिलेगा.

ये भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी को 14 साल की उम्र में मिला ये खास अवॉर्ड, खुद राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

Rinku Singh
Advertisment