Rinku Singh: सांसद प्रिया सरोज के साथ क्यों फैली रिंकू सिंह की सगाई खबर, पिता ने बताई पूरी सच्चाई

Rinku Singh: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह की सगाई की खबरें शुक्रवार को सामने आईं, जिसके बाद फैंस उन्हें बधाई भी देने लगे. लेकिन, अब बताया जा रहा है की उनकी इंगेजमेंट की खबर झूठी है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
rinku-singh-and-priya-saroj

Rinku Singh

Rinku Singh: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई की सपा सांसद प्रिया सरोज के साथ सगाई हो गई है. इस खबर के आते ही सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें बधाई देने लगे. लेकिन अब प्रिया के पिता ने साफ कर दिया है की ये खबरें पूरी तरह से झूठी हैं...

Advertisment

Rinku Singh की सगाई की खबर की क्या है सच्चाई?

भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह की सगाई की झूठी खबरों से सोशल मीडिया पटा पड़ा है. लेकिन, जिस लड़की के साथ रिंकू की सगाई की बात हो रही थी उसके पिता ने साफ कर दिया है की ये खबर झूठी है. जी हां, प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज ने कहा, सगाई की खबर झूठ है. हालांकि उनके पिता ने यह क्लीयर कर दिया कि रिंकू के साथ उनकी बेटी प्रिया सरोज के रिश्ते की बात हुई थी. मगर, उन्होंने ये साफ नहीं किया की रिश्ते की बात आगे बढ़ी या नहीं.

25 साल में सांसद बनीं प्रिया सरोज

प्रिया सरोज समाजवादी पार्टी की टिकट पर 2024 लोकसभा चुनाव में यूपी की मछली शहर लोकसभा  सीट से चुनाव जीती थी. वे दिग्गज नेता बीपी सरोज को हराकर चुनाव जीती थी. प्रिया के पिता तूफानी सरोज भी 1999, 2004 और 2009 में मछली शहर से सांसद रहे हैं. प्रिया ने दिल्ली विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई की है और सुप्रीम कोर्ट में वकील रही हैं. वो देश की दूसरी सबसे युवा सांसद हैं.

अलीगढ़ में खरीदा बंगला

स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह ने हाल ही में अलीगढ़ में एक आलीशान बंगला खरीदा था. इसकी तस्वीरें काफी वायरल हुई थी. वैसे तो आलीशान घर का सपना सभी देखते हैं रिंकू ने भी देखा था. उन्होंने इस पूरा भी किया लेकिन अब समझ आ रहा है कि घर खरीदने की एक वजह उनकी जल्द होने वाली शादी भी हो सकती है जिसकी आधिकारिक तारिख अभी घोषित नहीं हुई है.

22 जनवरी से एक्शन में दिखेंगे रिंकू

भारत और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी से 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाने वाली है. इसके लिए स्क्वाड का ऐलान हो चुका है और रिंकू सिंह टीम में शामिल है. रिंकू इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाली सीरीज में पारी फिनिश करते नजर आ सकते हैं. यानी अब वह 22 तारीख से एक्शन में दिखेंगे.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: केएल राहुल नहीं इस खिलाड़ी को कप्तान बनाने की तैयारी में है DC, जल्द हो सकता है ऐलान

रिंकू सिंह cricket news in hindi sports news in hindi Rinku Singh Rinku Singh engaged to Samajwadi Party MP Priya Saroj Rinku Singh Engagement
      
Advertisment