Ricky Ponting: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंजरी के चलते चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो चुके हैं और उनकी जगह स्क्वाड में हर्षित राणा को शामिल किया गया है. तभी से ये बहस छिड़ गई है कि अर्शदीप सिंह और हर्षित में से बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर प्लेइंग-11 में कौन शामिल होगा? अब इस मामले पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग ने प्रतिक्रिया देते हुए उस बॉलर का नाम सुझाया है, जो बुमराह की ही तरह टीम इंडिया के लिए नई बॉल के साथ-साथ डेथ ओवर्स में भी विकेट निकाल सकता है.
रिकी पोंटिंग ने चुना इस बॉलर का नाम
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग ने अर्शदीप सिंह को ऐसे तेज गेंदबाज के रूप में चुना है, जिन्हें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए नई गेंद से चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह लेने का सबसे पहला मौका मिलना चाहिए. अर्शदीप को मोहम्मद शमी के साथ मिलकर बॉलिंग करनी चाहिए.
अर्शदीप सिंह को लेकर Ricky Ponting ने कहा, 'मैं जसप्रीत बुमराह की जगह लेने के लिए अर्शदीप सिंह को चुनना चाहूंगा. हम जानते हैं कि वह टी20 क्रिकेट में कितने अच्छे हैं और यदि आप स्किल सेट के बारे में बात करते हैं, तो वह कहीं ना कहीं वही स्किल सेट के साथ आते हैं जो बुमराह नई गेंद और डेथ ओवरों के साथ करते हैं, जिसकी वाकई भारत को कमी खलने वाली है.'
हर्षित राणा से बेहतर हैं अर्शदीप सिंह
हर्षित राणा को इंग्लैंड के साथ खेली गई वनडे सीरीज में खेलने का मौका मिला था, जहां उन्होंने 3 मैचों में 24.33 के औसत से 6 विकेट लिए और प्रभावी दिखे. इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने टी-20 फॉर्मेट में भी अपनी बॉलिंग से बेहतरीन प्रदर्शन किया था. वहीं, अगर अर्शदीप के आंकड़ों की बात करें, तो इस बॉलर ने 9 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 23 के औसत से 14 विकेट चटकाए हैं.
Ricky Ponting ने अर्शदीप को हर्षित से बेहतर बताते हुए कहा, 'यह हर्षित राणा से कुछ भी छीन नहीं रहा है क्योंकि मुझे लगता है कि उसके पास बहुत टैलेंट है और हम जानते हैं कि वह नई बॉल के साथ क्या कर सकता है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि उसकी डेथ ओवर स्किल्स अर्शदीप सिंह जितनी अच्छी हैं.'
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: बांग्लादेश के खिलाफ पहला मैच खेलेगी टीम इंडिया, हेड टू हेड रिकॉर्ड दे रहे किसका साथ