WPL 2026: RCB ने जीता टॉस, मुंबई इंडियंस पहले करेगी बल्लेबाजी, देखें दोनों की प्लेइंग 11

WPL 2026: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है. RCB और MI दोनों की प्लेइंग 11 में बदलाव हुआ है.

WPL 2026: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है. RCB और MI दोनों की प्लेइंग 11 में बदलाव हुआ है.

author-image
Roshni Singh
New Update
RCB vs MI WPL 2026

RCB vs MI WPL 2026

WPL 2026: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच महिला प्रीमियर लीग 2026 का 16वां मैच खेला जा रहा है. आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना का फैसला किया है. अब मुंबई इंडियंस की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. एमआई के लिए यह काफी अहम मैच है. टूर्नामेंट में बने रहना है तो मुंबई इंडियंस को हर हाल में मैच जीतना होगा.

Advertisment

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले पर क्या बोलीं मंधाना

RCB की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस के दौरान कहा कि इस मैदान पर ओस का काफी असर रहता है और इससे टारगेट हासिल करने में मदद मिलती है. हमे अच्छी फील्डिंग और बॉलिंग करनी होगी. साथ ही पिछली गलतियों को सुधारना होगा. मंधाना ने कहा कि RCB की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 

मुंबई इंडियंस के कप्तान हरमनप्रीत कौर ने रहा कि वो पहले गेंदबाजी करना चाहती थी. उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह एक अहम मैच है. कुछ अच्छी मीटिंग हुई है. उम्मीद है कि वो आज रात अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगी. हरमनप्रीत कौर ने कहा कि प्लेइंग 11 में एक बदलाव हुआ है. अमेलिया केर की वापसी हुई है. जबकि कैरी चोट की वजह से बाहर हो गई हैं. 

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11: एस सजना, हेले मैथ्यूज, नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, अमनजोत कौर, संस्कृति गुप्ता, पूनम खेमनार, राहिला फिरदौस (विकेटकीपर), शबनीम इस्माइल, वैष्णवी शर्मा.

आरसीबी की प्लेइंग 11: ग्रेस हैरिस, स्मृति मंधाना (कप्तान), जॉर्जिया वोल, गौतमी नाइक, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, नादिन डी क्लर्क, सयाली सतघरे, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, लॉरेन बेल. 

RCB और मुंबई इंडियंस का प्वाइंट्स टेबल में हाल

WPL 2026 के प्वाइंट्स टेबल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम टॉप पर है. RCB ने अब तक 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 5 मैच जीते हैं. जबकि एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है. आरसीबी के पास  10 प्वाइंट्स है. वहीं मुंबई इंडियंस की बात करें तो उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. एमआई प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है. MI ने अब तक 6 मैचों में से सिर्फ 2 में जीत दर्ज किया है. जबकि 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. Mumbai Indians के पास 4 प्वाइंट है.

यह भी पढ़ें:  'मेन कोर्स तो इस दिन से होगा शुरू...', IND vs NZ T20 सीरीज को लेकर सुनील गावस्कर का मजेदार बयान

RCB vs MI WPL 2026
Advertisment