RCB vs GG WPL 2026: गुजरात को जीत के लिए मिला 183 का लक्ष्य, राधा और ऋचा ने खेली धमाकेदार पारी

RCB vs GG WPL 2026: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात जायंट्स को जीत के लिए 183 रन का टारगेट दिया है. टीम के लिए राधा यादव ने शानदार फिफ्टी लगाई.

RCB vs GG WPL 2026: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात जायंट्स को जीत के लिए 183 रन का टारगेट दिया है. टीम के लिए राधा यादव ने शानदार फिफ्टी लगाई.

author-image
Ashik Kumar
New Update
wpl

wpl Photograph: (x)

RCB vs GG WPL 2026: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच विमेंस प्रीमियर लीग 2026 का 9वां मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 182 रन बना पाई. राधा यादव और ऋचा घोष के अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. अब गुजरात को इस मैच में जीत के लिए 183 रनों की जरूरत होगी.  

Advertisment

आरसीबी का टॉप ऑर्डर हुआ ध्वस्त

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए पारी की शुरुआत करने के लिए कप्तान स्मृति मंधाना और ग्रेस हैरिस आईं. गुजरात ने आरसीबी को पहला झटका हैरिस (17) के रूप में दिया. इसके बाद दयालन हेमलता (4) भी पवेलियन लौट गईं. कप्तान मंधाना भी कुछ खास नहीं कर पाईं और 5 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गईं. उनके बाद गौतमी नाईक भी 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. आरसीबी ने एक समय 43 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए थे.

राधा और ऋचा ने बचाई आरसीबी की लाज

इसके बाद राधा यादव और ऋचा घोष ने मिलकर पारी को संभाला और 150 के पास पहुंचाया. टीम के लिए ऋचा घोष ने 28 बॉल में 4 चौके और 2 छक्कों के साथ 44 रनों की धमाकेदार पारी खेली. आरसीबी के लिए एकमात्र अर्धशतकीय पारी राधा यादव के बल्ले से आई. राधा ने 47 बॉल में 6 चौके और 3 छक्कों के साथ 66 रनों की नाबाद पारी खेली.

सोफी डिवाइन ने चटकाए 3 विकेट

टीम के लिए नादिन डी क्लर्क ने भी 12 बॉल में 26 रनों का योगदान दिया और अपनी टीम को 180 के पार पहुंचाया. गुजरात जायंट्स के सोफी डिवाइन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए. उनके अलावा काश्वी गौतम ने टीम के लिए 2 विकेट हासिल किए. आज के मैच में गुजरात की टीम के खिलाड़ियों के कई कैच ड्रॉप किए. 

ये भी पढ़ें :RCB vs GG WPL 2025: गुजरात ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला, आरसीबी की पहले बल्लेबाजी

richa ghosh Radha Yadav WPL 2026
Advertisment