New Update
/newsnation/media/media_files/2026/01/16/rcb-vs-gg-2026-01-16-18-57-52.jpeg)
RCB vs GG Photograph: (WPL)
RCB vs GG: महिला प्रीमियर लीग 2026 का 9वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जा रहा है. नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में टॉस के लिए आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना और जीजी की कप्तान एश्ले गार्डनर आईं. इस दौरान गार्डनर ने टॉस जीता और मंधाना को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया.
Advertisment
टॉस के बाद क्या बोलीं मंधाना
मंधाना ने टॉस जीतने के बाद कहा कि, मैं काफी खुश हूं. पहले बैटिंग या फील्डिंग के मामले में विकेट काफी बराबर रहा है. अगर हम अच्छा क्रिकेट खेलते हैं, तो टॉस उतना मायने नहीं रखेगा. हम सकारात्मक और आक्रामक क्रिकेट खेलना चाहते हैं. हम उसी टीम के साथ जा रहे हैं, जो पिछले मैच में थी.
🚨 Toss Update 🚨@Giant_Cricket elect to bowl against @RCBTweets
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) January 16, 2026
Updates ▶️ https://t.co/HHBOE0REFf#TATAWPL | #KhelEmotionKa | #RCBvGGpic.twitter.com/eZHjuhqtSL
गुजरात की टीम में हुआ एक बदलाव
इस मैच के लिए गुजरात ने अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है. उन्होने आयुषी सोनी की जगह पर टीम में शिवानी सिंह को जगह दी है, जो गुजरात की ओर से अपना डब्ल्यूपीएल में डेब्यू करने जा रही हैं. आरसीबी ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है, वो विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरी है.
RCB vs GG की प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: ग्रेस हैरिस, स्मृति मंधाना (कप्तान), दयालन हेमलता, गौतमी नाइक, ऋचा घोष (विकेट कीपर), राधा यादव, नादिन डी क्लर्क, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, लिंसे स्मिथ, लॉरेन बेल.
गुजरात जायंट्स: बेथ मूनी (विकेट कीपर), सोफी डिवाइन, एशले गार्डनर (कप्तान), शिवानी सिंह, जॉर्जिया वेयरहम, कनिका आहूजा, भारती फुलमाली, काश्वी गौतम, तनुजा कंवर, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह ठाकुर.
A look at the Playing XIs of @RCBTweets and @Giant_Cricket for Match 9⃣ 👌
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) January 16, 2026
Updates ▶️ https://t.co/HHBOE0REFf#TATAWPL | #KhelEmotionKa | #RCBvGGpic.twitter.com/9EcUEioOKR
प्वाइंट्स टेबल में दोनों टीमों का हाल
अब तक आरसीबी ने टूर्नामेंट में 2 मैच खेले हैं और दोनों मुकाबलों में उसने जीत हासिल किया है. इस समय आरसीबी 4 प्वाइंट्स के साथ प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर बनी हुई है, जबकि गुजरात की टीम 3 मैचों में 2 जीत और 1 हार के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us