हेड कोच अभिषेक नायर ने हरलीन देओल को लेकर दिया बयान, बोले-'वो हमेशा टीम को खुद से पहले रखती है'

Abhishek Nayar On Harleen Deol: यूपी वॉरियर्स की जीत के बाद से ही हरलीन देओल का नाम चर्चा में बना हुआ है. इस बीच अभिषेक नायर ने हरलीन को लेकर बयान दिया, जिसने सभी का ध्यान खींचा है.

Abhishek Nayar On Harleen Deol: यूपी वॉरियर्स की जीत के बाद से ही हरलीन देओल का नाम चर्चा में बना हुआ है. इस बीच अभिषेक नायर ने हरलीन को लेकर बयान दिया, जिसने सभी का ध्यान खींचा है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Abhishek Nayar On Harleen Deol says She always puts the team before herself

Abhishek Nayar On Harleen Deol says She always puts the team before herself

Abhishek Nayar On Harleen Deol: वुमेन्स प्रीमियर लीग 2026 के 8वें मुकाबले में यूपी वॉरियर्स की टीम ने सीजन की पहली जीत दर्ज की. लगातार 3 मैच हारकर मैदान पर उतरी यूपी ने मुंबई इंडियंस को हराया. इस मैच की हीरो रहीं हरलीन देओल, जिन्होंने तूफानी नाबाद पारी से टीम को जीत की दहलीज पार कराई. गौर करने वाली बात रही कि ये वही हरलीन हैं, जो पिछले मैच में 'रिटायर्ड आउट' होकर पवेलियन लौटी थीं. अब उन्होंने धमाकेदार वापसी की और अपनी टीम के लिए मैच जिताऊ पारी खेली.

Advertisment

क्या बोले हेड कोच अभिषेक नायर?

भारतीय स्टार क्रिकेटर हरलीन देओल ने गुरुवार की रात यूपी वॉरियर्स को वुमेन्स प्रीमियर लीग 2026 की पहली जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इसके बाद अब वुमेन्स प्रीमियर लीग की ऑफिशियल साइट पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें हेड कोच अभिषेक हरलीन की तारीफ करते नजर आ रहे हैं.

अभिषेक नायर ने कहा, 'हरलीन हमेशा टीम को आगे और खुद को बाद में रखती हैं. यह विश्वास इस ग्रुप में मज़बूत बना हुआ है. मैंने हमेशा उसे एक टच और पावर प्लेयर दोनों के तौर पर देखने के लिए प्रोत्साहित किया है क्योंकि मेरी सोच भारतीय क्रिकेटरों को अगले लेवल पर ले जाने की है. वह अब हरमनप्रीत के बाद इस सीजन में फिफ्टी बनाने वाली दूसरी भारतीय बैटर हैं और हम यही देखना चाहते थे.'

Harleen Deol ने की धमाकेदार वापसी

भारतीय स्टार क्रिकेटर हरलीन देओल ने वुमेन्स प्रीमियर लीग 2026 में कमाल की वापसी की है. पिछले मैच में हरलीन 18 गेंद पर 28 रन की धीमी पारी खेल रही थीं. शेफाली वर्मा के बॉलिंग में आने से रन गति धीमी पड़ गई और देओल अगली 18 गेंदों में सिर्फ़ 19 रन ही बना सकीं. पारी की लय टूटती देख UPW ने 15वें ओवर में अभिषेक नायर ने उन्हें वापस लौटने का इशारा किया और हरलीन रिटायर आउट होकर वापस लौट आईं थीं.

 मगर, अब मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हरलीन ने कमाल की वापसी की. उन्होंने 39 गेंदों पर 64 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 12 चौके लगाए. उनकी इस पारी ने यूपी को WPL 2026 की पहली जीत दर्ज करने में अहम भूमिका निभाई.

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: होल्कर स्टेडियम में कैसा है विराट कोहली और रोहित शर्मा का रिकॉर्ड? जहां खेला जाएगा तीसरा ODI मैच

Abhishek Nayar harleen deol
Advertisment