जिसे RCB ने निकाल दिया, उसी ने मचाया तहलका, जड़ दिया तूफानी शतक

Vijay Hazare Trophy 2026: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में उस बल्लेबाज ने अब तूफानी पारी खेली है, जिसे आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रिलीज कर दिया था.

Vijay Hazare Trophy 2026: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में उस बल्लेबाज ने अब तूफानी पारी खेली है, जिसे आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रिलीज कर दिया था.

author-image
Sonam Gupta
New Update
RCB released Mayank Agarwal Who score century in Vijay hazare trophy 2026

RCB released Mayank Agarwal Who score century in Vijay hazare trophy 2026

Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी में एक के बाद एक खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. इस बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ी घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते दिख रहे हैं. इसी कड़ी में अब आरसीबी के उस बल्लेबाज ने आईपीएल में शतक जड़ दिया है, जिसे फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले रिलीज कर नीलामी का रास्ता दिखाया था.

Advertisment

मयंक अग्रवाल ने जड़ी दूसरी सेंचुरी

भारतीय स्टार क्रिकेटर मयंक अग्रवाल घरेलू क्रिकेट कर्नाटक की ओर से खेलते हैं. अब राजस्थान के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में मयंक अग्रवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगा दिया है. मयंक ने 106 गेंदों पर 100 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 94.34 रही. विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में मयंक के बल्ले से आया दूसरा शतक है. इससे पहले उन्होंने पुडुचेरी के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 132 रनों की शतकीय पारी खेली थी.

RCB ने मयंक को कर दिया था रिलीज

आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मयंक अग्रवाल को रिलीज कर नीलामी का रास्ता दिखाया था. फ्रेंचाइजी ने मयंक अग्रवाल, लियाम लिविंगस्टोन, लुंगी एनगिडी, टिम सीफर्ट, मनोज भंडागे, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा और ब्लेसिंग मुजाराबानी जैसे खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था. मयंक के आईपीएल करियर की बात करें, तो उन्होंने 131 मैच खेले हैं, जिसमें 22.97 के औसत और 133.53 की स्ट्राइक रेट से 2756 रन बनाए.

देवदत्त पडिक्कल शतक से चूके

आरसीबी के स्टार बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल का बल्ला विजय हजारे में जमकर बोल रहा है. इस बल्लेबाज ने 5 मैचों में 4 शतक लगा दिए हैं. अब राजस्थान के साथ खेले जा रहे मैच में भी वह शतक के करीब पहुंचे, लेकिन 9 रन से सेंचुरी पूरी करने से चूक गए और 93 रन पर ही पवेलियन लौट गए.

ये भी पढ़ें: शमी के नाम जुड़ा एक और विवाद, इलेक्शन कमिशन का चला चाबुक, जानिए उनसे जुड़ी 3 सबसे बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी

Vijay Hazare Trophy
Advertisment