शतक लगाने के बाद RCB के बल्लेबाज ने किया इतना गंदा इशारा, वीडियो देखकर आपको भी आ जाएगी शर्म!

Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी में त्रिपुरा के बल्लेबाज स्वनिल सिंह ने शतक लगाया, जिसके बाद उन्होंने कुछ गंदे इशारे किए, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी में त्रिपुरा के बल्लेबाज स्वनिल सिंह ने शतक लगाया, जिसके बाद उन्होंने कुछ गंदे इशारे किए, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
rcb player swapnil singh dirty signal after century against karnataka in vijay hazare trophy

rcb player swapnil singh dirty signal after century against karnataka in vijay hazare trophy

Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में एक के बाद एक बल्लेबाज शतक लगाते दिख रहे हैं. शनिवार को त्रिपुरा और कर्नाटक के बीच मैच खेला गया. दोनों ही टीमों के एक-एक बल्लेबाज ने शतक लगाया. त्रिपुरा की ओर से खेल रहे स्वप्निल सिंह ने भी सेंचुरी लगाई. लेकिन, इसके बाद उन्होंने गंदे इशारे किए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. चूंकि, स्वप्निल आईपीएल में आरसीबी से खेलते हैं, इसलिए यूजर्स उनके इस रिएक्शन पर फ्रेंचाइजी को घसीट रहे हैं.

Advertisment

स्वप्निल सिंह ने किया गंदा इशारा

त्रिपुरा के स्वप्निल सिंह विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक के खिलाफ खेले गए मैच में अपना लिस्ट-ए क्रिकेट का पहला शतक लगाया. इस शतक को लगाने के बाद स्वप्निल ने जो किया, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. असल में, स्वप्निल ने जब सेंचुरी पूरी की, उसके बाद उन्होंने किसी को बुलाया और फिर बल्ले से गंदा इशारा किया.

हालांकि, ये अब तक साफ नहीं हो सका है कि उन्होंने किसे बुलाया और ये इशारा उन्होंने किसे दिखाकर किया. मगर, वायरल वीडियो में ये देखा जा सकता है कि स्वप्निल के शतक पर उनकी टीम की ओर से तालियां बज रही थीं और गंदे इशारे को देखकर साथी खिलाड़ी हंस रहे थे.

लिस्ट-ए क्रिकेट में आया पहला शतक

कर्नाटक के खिलाफ खेले गए मुकाबले में स्वप्निल सिंह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना पहला लिस्ट ए शतक बनाया. उन्होंने 92 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पूरी की, जिसमें उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 107 का रहा.

RCB का हिस्सा हैं स्वप्निल सिंह

आईपीएल 2026 के लिए हुए मिनी ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने स्वप्निल सिंह को रिटेन कर अपने साथ बरकरार रखा. ऐसे में जब मैदान पर इस खिलाड़ी ने गंदा इशारा किया, तो यूजर्स ने आरसीबी से जोड़ दिया. जी हां, स्वप्निल के वायरल हो रहे वीडियो के कमेंट में देखें तो यूजर्स आरसीबी का नाम घसीटते दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2026: आईपीएल से पहले खतरनाक फॉर्म में आया RCB का बल्लेबाज, 5 मैचों में लगा चुका है 4 शतक, औसत है इतना

Vijay Hazare Trophy
Advertisment