/newsnation/media/media_files/2026/01/04/rcb-batsman-devdutt-padikkal-made-4-century-in-last-5-innings-2026-01-04-13-54-50.jpg)
rcb batsman devdutt padikkal made 4 century in last 5 innings
IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें सीजन को शुरू होने में अभी काफी वक्त है. मगर, इस बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के एक बल्लेबाज ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में तहलका मचा दिया है. एक के बाद एक तूफानी पारियां खेल रहा है. गौर करें, तो इस बल्लेबाज ने पिछली 5 पारियों में 4 शतक लगा दिए हैं. इतना ही नहीं उनका औसत भी लगभग 83 का हो गया है. आइए जानते हैं ये बल्लेबाज कौन है.
5 मैचों में बल्लेबाज लगा चुका है 4 बल्लेबाज
हम जिस बल्लेबाज की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि कर्नाटक के देवदत्त पडिक्कल हैं. 25 साल के पडिक्कल एक शानदार बल्लेबाज हैं और इस वक्त विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में धमाल मचा रहे हैं. उन्होंने एक के बाद एक तूफानी शतक लगाए हैं. शनिवार को त्रिपुरा के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में शतक जड़ा.
देवदत्त पडिक्कल 5 मैचों में 4 शतक लगा चुके हैं. त्रिपुरा के खिलाफ उन्होंने 108 रनों की पारी खेली. इससे पहले उन्होंने झारखंड के खिलाफ 147 और केरल के खिलाफ 124 रनों की पारी खेली थी. पडिक्कल ने पुडुचेरी के खिलाफ 113 रनों की पारी खेली थी.
Yet another 💯 for Devdutt Padikkal 👏
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 3, 2026
His 4️⃣th in 5 matches and 13th overall in List A cricket👌
What a tournament he's having 🔥
Scorecard ▶️ https://t.co/mOw4wlb21n#VijayHazareTrophy | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/CHaa44AMKe
लिस्ट ए में कैसे हैं देवदत्त पडिक्कल के आंकड़े
देवदत्त पडिक्कल ने अब तक लिस्ट में 38 मुकाबलों की 37 पारियों में 83.38 के औसत और 92.85 की स्ट्राइक रेट से 2585 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 13 शतक और 12 अर्धशतक निकले हैं. पड्डिकल ने लिस्ट ए क्रिकेट में 79 छक्के और 243 चौके लगाए हैं.
RCB को होगी उम्मीद
IPL 2026 से पहले देवदत्त पडिक्कल को आरसीबी ने रिटेन कर अपने साथ बरकरार रखा है. ऐसे में फ्रेंचाइजी को अपने स्टार बल्लेबाज से अपकमिंग सीजन में काफी उम्मीदें रहेंगी. पडिक्कल के आईपीएल आंकड़ों की बात करें, तो उन्होंने 74 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 25.44 के औसत और 126.29 की स्ट्राइक रेट से 1806 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 1 शतक लगाए हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2026: आईपीएल 2026 में RCB में दिख रही हैं 3 ऐसी कमियां, जो टूर्नामेंट में टीम पर पड़ सकती हैं भारी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us