/newsnation/media/media_files/2025/10/15/ipl-2026-auction-list-of-3-players-rcb-might-release-2025-10-15-19-54-39.jpg)
इन 3 खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है RCB, लिस्ट में 8.75 करोड़ का खिलाड़ी भी शामिल Photograph: (Source - Google/Internet)
IPL 2026 Auction: 18 साल के लंबे इंतजार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने आईपीएल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया. फाइनल में पंजाब किंग्स को 6 रन से मात देकर विराट कोहली की कसक पूरी हुई. हालांकि अब अगले सीजन की तैयारी का समय आ चुका है. जानकारी के अनुसार दिसंबर के महीने में 13 और 15 तारीख के बीच आईपीएल 2026 के लिए ऑक्शन हो सकता है.
इससे पहले 15 नवंबर को सभी 10 टीमों को रिलीज और रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी है. ऐसे में हम आपको उन 3 खिलाड़ियो के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें संभावित रूप से आरसीबी रिलीज कर सकती है.
नुवान तुषारा
श्रीलंका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नुवान तुषारा को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू आईपीएल 2026 से पहले रिलीज कर सकती है. पिछले सीजन में जोश हेजलवुड की गैर मौजूदगी में उन्हें एक मैच खेलने का मौका मिला था. जिसमें उन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर एक विकेट हासिल किया था. अब अगले सीजन में उनको रिटेन किए जाने की संभावना बेहद कम है. आईपीएल 2025 ऑक्शन में इस खिलाड़ी को 1.6 करोड़ की कीमत पर खरीदा गया था.
लियम लिविंग्स्टोन
लियम लिविंग्स्टोन उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से थे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू बड़ी उम्मीदों के साथ अपने खेमे में लेकर आई थी. लेकिन इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. आईपीएल 2025 में लियम को 10 मैच खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 16 की मामूली औसत के साथ सिर्फ 112 रन बनाए. जिसमें से 54 रन तो एक ही मुकाबले में आ गए थे. ऐसे में 8.75 करोड़ में खरीदे गए इस खिलाड़ी को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू रोकना नहीं चाहेगी.
लुंगी एंगीडी
तीसरे खिलाड़ी के रूप में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू दक्षिण अफ्रीका के लुंगी एंगीडी को रिलाज कर सकती है. आईपीएल 2025 में लंबे कद का यह गेंदबाज आरसीबी की पहली पसंद नहीं था. इसी कारण उन्होंने सिर्फ 2 मुकाबला ही खेले. जिसमें 4 विकेट लेने में कामयाब हुए. पिछले साल उन्हें 1 करोड़ की कीमत पर खरीदा था. ऐसे में अब फ्रंचाईजी किसी और विदेशी तेज गेंदबाज का रूख कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें - IND vs AUS ODI Series: इन 3 खिलाड़ियों ने कभी नहीं लगाया ऑस्ट्रेलिया में ODI शतक, एक के नाम 10 हजार से ज्यादा रन
यह भी पढ़ें - ICC Test Rankings: यशस्वी-कुलदीप की छलांग, जडेजा का दबदबा बरकरार, जानिए ताजा ICC टेस्ट रैंकिंग का हाल
यह भी पढ़ें - PAK vs SA: 39 साल के पाकिस्तानी स्पिनर के सामने जडेजा पड़े फीके, WTC में तीसरी बार किया ये कारनामा