Advertisment

...तो क्या इस वजह से हार गई RCB, डु प्लेसिस (Du plesis) को भी इस खिलाड़ी की खली कमी

हर्षल की दिवंगत बहन को श्रद्धांजलि देने के लिए मैच के दौरान आरसीबी के खिलाड़ी हाथ में काले रंग की पट्टी बांधे (black armband) हुए थे.

author-image
Vijay Shankar
New Update
Faf Du plesis

Faf Du plesis ( Photo Credit : File)

Advertisment

IPL 2022 : आईपीएल (IPL 2022) के इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को आरसीबी (RCB) के खिलाफ पहली जीत मिली. पहली जीत के बाद सीएसके (CSK) की टीम पूरी तरह जोश में है. इस बीच चेन्नई के हाथों मिली हार के बाद रॉयल चैलेंज बैंगलोर (RCB) के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du plesis) को एक खिलाड़ी के टीम में नहीं होने से उनकी साफ-साफ कमी खली. डु प्लेसिस ने स्वीकार किया कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान टीम को शानदार गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal patel) की कमी खली. मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने आरसीबी को 23 रन से हराया था. 

यह भी पढ़ें : हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने छक्का (Six) लगाते ही IPL में बनाया खास रिकॉर्ड, आप भी मानेंगे सिक्सर किंग को लोहा

हर्षल अपनी बहन के निधन के बाद पिछले शनिवार को बायो-बबल से बाहर निकल गए थे. हर्षल की दिवंगत बहन को श्रद्धांजलि देने के लिए मैच के दौरान आरसीबी के खिलाड़ी हाथ में काले रंग की पट्टी बांधे (black armband) हुए थे.  हालांकि उनकी गैरमौजूदगी में आरसीबी गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखा पाई. रॉबिन उथप्पा और शिवम दुबे ने आरसीबी के गेंदबाजी आक्रमण को पस्त कर दिया. उथप्पा (50 गेंदों में 88 रन) और दुबे (नाबाद 95) ने तीसरे विकेट के लिए सिर्फ 74 गेंदों पर 165 रन की साझेदारी की.

RCB का अगला मैच 16 अप्रैल को दिल्ली से

आरसीबी के स्पिनर ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदु हसरंगा और शाहबाज अहमद ने आठ ओवर में 83 रन दिए. इस दौरान फाफ डु प्लेसिस को हर्षल पटेल की अनुपस्थिति महसूस हुई. फाफ डु प्लेसिस ने कहा, हर्षल टीम में गेंदबाजी क्रम के मुख्य खिलाड़ी है. उनके पास रन को रोकने की एक अलग ही रफ्तार है। वह बल्लेबाजों पर दबाव बनाना जानते हैं. उन्होंने आगे कहा, पहले 7-8 ओवर काफी अच्छे निकले, फिर 8-14 ओवर के बीच रन बनाने की गति तेज हुई. उस अवधि में, हमने जो भी कोशिश की वह काम नहीं आई. वहीं, सीएसके ने अपने स्पिनरों का इस्तेमाल ऐसी पिच पर किया जिसमें गेंदबाजों ने पकड़ बनाए रखी. RCB का अगला मैच 16 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi capitals) से होगा. 

 

black armbands harshal-patel उप-चुनाव-2022 Harshal patel sister death हर्षल पटेल फाफ डु प्लेसिस rcb loss Csk Win Faf du Plesis Virat Kohli ipl-2022 csk first win in ipl विराट कोहली
Advertisment
Advertisment
Advertisment