तीन महीने से बाहर बैठा ये खिलाड़ी करेगा टीम में वापसी

टीम में एक खिलाड़ी ऐसा जो पिछले नवंबर 2021 से टीम से बाहर बैठा है, उसकी वापसी होनी है. हम बात कर रहे हैं रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की. खबरों के मुताबिक रविंद्र जडेजा लखनऊ पहुंच चुके हैं.

टीम में एक खिलाड़ी ऐसा जो पिछले नवंबर 2021 से टीम से बाहर बैठा है, उसकी वापसी होनी है. हम बात कर रहे हैं रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की. खबरों के मुताबिक रविंद्र जडेजा लखनऊ पहुंच चुके हैं.

author-image
Radha Agrawal
New Update
Ravindra Jadeja and Virat Kohli

Ravindra Jadeja and Virat Kohli( Photo Credit : Still Image )

भारत बनाम वेस्ट इंडीज (IND vs WI T20) मुकाबला खत्म होते ही भारत और श्रीलंका (IND vs SL T20) के बीच होने वाली T 20  सीरीज शुरू हो जाएगी. इसके बाद टेस्ट भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट मैच भी खेला जाना है. लेकिन इन्ही सब के बीच टीम में एक खिलाड़ी ऐसा जो पिछले नवंबर 2021 से टीम से बाहर बैठा है, उसकी वापसी होनी है. हम बात कर रहे हैं रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की. खबरों के मुताबिक रविंद्र जडेजा लखनऊ पहुंच चुके हैं. लेकिन फिलहाल उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है. उनका कोविड-19 टेस्ट हो रहा है और अगर उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो वह टी-20 टीम का हिस्सा हो सकते हैं. 

Advertisment

जडेजा कानपुर में नवंबर 2021 के अंत में भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए टेस्ट में चोटिल होने के बाद से बाहर चल रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज का पहला मैच 24 फरवरी को लखनऊ में ही खेला जाना है. जडेजा के साथ जसप्रीत बुमराह की भी वापसी की उम्मीद है.  जडेजा और बुमराह दोनों को वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही सफेद गेंद की सीरीज से अलग-अलग कारणों से रिलीज कर दिया गया था. 

यह भी पढ़ें: CSK के इस खिलाड़ी को BCCI कर सकता है बैन

लेकिन इन्ही सब के बीच एक खबर सामने आ रही है जिसके मुताबिक कप्तान रोहित शर्मा विराट कोहली (Virat Kohli) को श्रीलंका दौरे से आराम दे सकते हैं. हालांकि उनकी टेस्ट सीरीज में वापसी हो सकती है. मोहाली में होने वाला पहला टेस्ट मैच उनके करियर का 100वां टेस्ट मैच होने वाला है. जिसमें दर्शकों को उनसे काफी उम्मीद रहेगी. 

Team India Virat Kohli Cricket News bcci Sports News Ravindra Jadeja India VS Sri Lanka jadeja news
Advertisment